Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी का निर्माण शुरू करने को लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने काम तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि यमुना प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी का भूमि पूजन नवरात्रि में हो सकता है। निर्माण शुरू करने से पहले कंपनी को सिक्योरिटी राशि के तौर पर प्राधिकरण में 80 करोड़ रुपये जमा करने होंगे। इन नियम व शर्तों के साथ प्राधिकरण ने कंपनी से संपर्क किया है।
आय का 18 फीसदी हिस्सा को यीडा को मिलेगा
फिलहाल यमुना प्राधिकरण ने फिल्म सिटी की विकासकर्ता कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स से संपर्क करना शुरू कर दिया है। फिल्म सिटी का निर्माण शुरू करने से पहले कंपनी को सिक्योरिटी राशि के तौर पर प्राधिकरण में 80 करोड़ रुपये जमा करने होंगे। इन नियम व शर्तों के साथ प्राधिकरण ने कंपनी से संपर्क किया है। कंपनी ने अक्टूबर में भूमि पूजन के संकेत दिए हैं। फिल्म सिटी से होने वाली आय का 18 फीसदी हिस्सा भी यीडा को मिलेगा।
कंपनी को आवंटन पत्र हो चुका है जारी
प्राधिकरण फिल्म सिटी में सड़क समेत अन्य सुविधाएं तैयार करेगा। यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि कंपनी को यूपी कैबिनेट से आवंटन पत्र भी जारी हो चुका है। फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर प्रक्रिया चल रही है।