Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में साइबर कैफे संचालक की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि कैफे संचालक ने अवैध तमंचे से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि संचालक काफी समय से तनाव में चल रहा था।
जानिए पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बेगूसराय बिहार निवासी 24 वर्षीय अमन भारद्वाज परिवार के साथ सूरजपुर थाना क्षेत्र की महामेधा वाली गली में किराए के मकान में रहता था। उसकी सूरजपुर कस्बे में ही अमन साइबर कैफे नाम से दुकान थी। मंगलवार सुबह अमन की घर में कनपटी में गोली लगने से मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजन युवक को लेकर नजदीक के अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बादउसे मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिवारिक कलह, आर्थिक तंगी और प्रेम प्रसंग के एंगल पर घटना की जां कर रही है।
युवक ने आत्महत्या की
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि युवक ने अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की है। आत्महत्या करने के कारणों के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मृतक के पास अवैध तमंचा कहां से आया। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।