Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार एनटीपीसी का गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गई। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। मौके पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने कार सवारों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि दो नाबालिग समेत चार लोग कार चलाना सीख रहे थे। सीआईएसएफ इंस्पेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत में सीआईएसएफ इंस्पेक्टर होती लाल ने बताया कि शुक्रवार देर शाम एनटीपीसी संयत्र के गेट नंबर 3 को तोड़ते हुए एक तेज रफ्तार वैगनार कार 20 मीटर अंदर घुस गई। घटना में गेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। जिसके बाद वहां मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने कार की घेराबंदी कर उसमें सवार चार युवकों पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान देवेंद्र कुमार, हर्ष व अन्य दो नाबालिगों के रूप में हुई है। चारों ग्रेटर नोएडा प्यावली गांव के ही रहने वाले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों को हिरासत में लिया है।
तेज रफ्तार में थी कार
घटना के समय जैसे ही कार गेट तोड़ते हुए अंदर घुसी तो सीआईएसएफ जवानों के होश उड़ गए। सूत्रों से पता चला है कि जवानों को लगा कि कार सवार कोई हमला कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने देखा कि कार से कोई नहीं निकला। जिसके बाद जवानों ने घेराबंदी कर आरोपियों को कार से बाहर निकाला। पूछताछ करने पर पता चला कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होने पर एनटीपीसी में घुसी थी। जिसके बाद आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सीआईएसएफ इंस्पेक्टर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों में दो नाबालिग हैं। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।