190 युवाओं को मिला रोजगार, अब सपने होंगे पूरे

ग्रेटर नोएडा से अच्छी खबर : 190 युवाओं को मिला रोजगार, अब सपने होंगे पूरे

190 युवाओं को मिला रोजगार, अब सपने होंगे पूरे

Tricity Today | रोजगार मेले में मौजूद युवा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के राजकीय आईटीआई ऊंचा अमीरपुर एनटीपीसी दादरी में रविवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 8वीं, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और परास्नातक उत्तीर्ण 254 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिनमें से 190 युवा अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार पाने में सफल रहे।

डीएम और विधायक ने बढ़ाया हौसला 
जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में राजकीय आईटीआई ऊंचा अमीरपुर एनटीपीसी दादरी में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल नागर, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व अन्य ने साक्षात्कार से पहले युवाओं से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा उन्होंने रोजगार मेले में साक्षात्कार देने आए कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के साथ ही रोजगार विभाग के अधिकारियों से कहा कि एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसानों के बच्चों को भी रोजगार मेले में रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

14 कंपनियों ने लिया इंटरव्यू 
उन्होंने कहा कि जिले में भी इसी प्रकार के रोजगार मेले आयोजित किए जाएं तथा जिले के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में 14 कंपनियां बेरोजगार युवाओं के इंटरव्यू लेने के लिए आई थीं। मेले में कुल 254 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। जिसमें से 190 अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए चयन किया गया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिए गए।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.