Gurugram News : गुरुग्राम में लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आते हैं। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने 11 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। ठगी में देशभर में 3057 शिकायतें दर्ज हैं।
क्या है पूरा मामला
गुरुग्राम के साइबर अपराध पुलिस थाना की पुलिस टीमों द्वारा 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। इसमें आरोपी रितिक चौधरी, तुलसीराम, कुणाल सिसोदिया व कैलाश शामिल हैं। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से बरामद 2 मोबाइल फोन व 6 सिम कार्ड की इंडियन साइबर क्राईम को ऑर्डिनेशन सेंटर से डाटा जांच कराई गई। इस दौरान पता चला कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 11 करोड़ 17 लाख रुपयों की ठगी करने की 3057 शिकायतें और 104 केस दर्ज हैं।
पुलिस का बयान
इन केसों में से 3 केस हरियाणा में अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ व जांच मे पता चला कि आरोपी लोगों को शेयर मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर धोखे से ठगी करते थे। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 10,200 रुपये, 3 क्रेडिट कार्ड, 3 मोबाइल फोन व 6 सिम कार्ड बरामद किए हैं। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।