साली से कोर्ट मैरिज का विरोध करने पर पत्नी को दिया तीन तलाक

साली से कोर्ट मैरिज का विरोध करने पर पत्नी को दिया तीन तलाक

साली से कोर्ट मैरिज का विरोध करने पर पत्नी को दिया तीन तलाक

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Yamuna City: दनकौर की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया। महिला का आरोप है कि आरोपी पति ने उसकी बहन को झांसे में लेकर उसे कोर्ट मैरिज कर ली। महिला ने कोर्ट मैरिज का विरोध किया तो आरोपी पति ने पहले उसे घर से निकाल दिया और फिर फोन पर तीन तलाक दे दिया। महिला और उसकी बहन ने आरोपी के खिलाफ एसपी से शिकायत की है। एसपी ने दनकौर कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। 

दनकौर कसबे के एक मोहल्ले में रहने वाली एक युवती का निकाह दस साल पहले बुलंदशहर के एक गांव में रहने वाले युवक से हुआ था। महिला को तीन बच्चे हैं। महिला का आरोप है कि करीब दो साल पहले उसकी बहन उससे मिलने उसकी ससुराल आई थी। आरोप है कि उसका पति उसकी बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जहां गाजियाबाद में पहुंचकर आरोपी पति ने उसकी बहन से कोर्ट मैरिज कर ली। आरोपी ने उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दी कि यह बात किसी को नहीं बताना। पीड़िता ने डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बताया। यह बात किसी तरह आरोपी की पत्नी को चली तो उसने पति की इस हरकत का विरोध किया। जिसके बाद युवती ने कोर्ट मैरिज के रजिस्ट्रेशन को रद्द करवा दिया। जिससे गुस्साएं आरोपी पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। वह धमकी देता है कि उसने उसे उसकी प्रेमिका से दूर कर दिया है। आरोपी पति ने मारपीट कर अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया। महिला का आरोप है कि वह उसे उसके बच्चों से भी नहीं मिलने दे रहा है। अब आरोपी ने उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया। महिला और उसकी बहन ने आरोपी के खिलाफ एसपी देहात से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह ने दनकौर कोतवाली पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.