Noida News : नोएडा प्राधिकरण मास्टर प्लान 2031 की आबादी और निवेश के हिसाब से बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं। नोएडा में करीब 152 करोड़ रुपये की लागत से 12 सबस्टेशन बनाए जाएंगे।
इन सेक्टरों में सब स्टेशनों का होगा निर्माण
बताया जा रहा है कि सबस्टेशन 33/11 केवी के होंगे। ये सभी बिजलीघर यूपीपीसीएल की मांग के हिसाब से बनाए जाएंगे। इनका निर्माण सेक्टर-145, 146,68,121,48,75,78,151,156,155,162 और 164 में किया जाएगा। इनकी क्षमता 10 मेगावाट एम्पीयर से 2 गुना होगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है।
220/132 केवी का खर्च 130 करोड़
औद्योगिक क्षेत्र में यूपीपीटीसीएल की मांग के अनुसार सेक्टर-155 में 220/132 केवी का विद्युत सबस्टेशन बनाया जाएगा। इस पर 130 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन सभी की डीपीआर बन चुकी है। जगह चिन्हित कर ली गई है। मास्टर प्लान के अनुसार इसका निर्माण होगा। ताकि यहां आने वाली कंपनियों और लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सके।
इन सेक्टरों में अंडरग्राउंड होगी लाइन
नोएडा सेक्टर-11 में एलटी ओवरहेड लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा। पहले चरण में सेक्टर-47, 15ए और सेक्टर-03 में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम होगा। इस पर 170 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ होने जा रहा है। इस बजट में 33 के.वी. भूमिगत लाइन और 11 के.पी. ओवरहेड विद्युत लाइन को भूमिगत करके तथा नये 11 के.वी. भूमिगत फीडर बनाकर उपकेन्द्रों को दोहरे स्रोत से जोड़ने का प्रस्ताव है।