30 प्रतिशत प्रतिमाह मुनाफे का लालच देकर बनाया शिकार, अब दर्ज नहीं हो रही FIR

नोएडा में लाखों की ठगी : 30 प्रतिशत प्रतिमाह मुनाफे का लालच देकर बनाया शिकार, अब दर्ज नहीं हो रही FIR

30 प्रतिशत प्रतिमाह मुनाफे का लालच देकर बनाया शिकार, अब दर्ज नहीं हो रही FIR

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में एक युवक ने सेक्टर 125 में हाईबॉक्स नाम से रजिस्टर्ड कंपनी के कर्मचारियों पर 15 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि ठगी की वारदात के बाद उसे एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने और चौकी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। अभी उसकी सुनवाई नहीं हुई है। 


दफ्तर बंद कर हुए फरार
सेक्टर 44 में हर्ष कंसल परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने सेक्टर 125 में हाईबॉक्स रजिस्टर्ड कंपनी के कर्मचारियों पर 15 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। हर्ष का कहना है कि एक प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर पैसा निवेश करवाया गया। 30 प्रतिशत प्रतिमाह मुनाफे का लालच दिया गया अब कंपनी और कर्मचारी दफ्तर बंद कर फरार हो गए हैं। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर (नोएडा पुलिस) से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। 

तीन महीने पहले देखा था विज्ञापन 
हर्ष कंसल ने बताया कि उसने तीन महीने पहले हाईबॉक्स कंपनी का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन के मुताबिक उसे प्रतिदिन एक प्रतिशत और प्रतिमाह 30 प्रतिशत मुनाफे का लालच दिया गया था। युवक ने शुरुआत में दो से तीन लाख रुपये निवेश किए। कंपनी ने पूरा मुनाफा दिया। 

5 अगस्त को होना था 17.50 लाख रुपये का भुगतान
हर्ष कंसल ने बताया कि इसी लालच में आकर युवक ने 15 लाख रुपये निवेश कर दिए। 17.50 लाख रुपये का भुगतान पांच अगस्त को होना था, लेकिन अब कंपनी और कर्मचारी मौके से फरार हो गए हैं। इससे पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.