Noida News : नोएडा में सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में ब्लड बैंक ने काम शुरू कर दिया है। नवम्बर के पहले सप्ताह में इसकी शुरुआत हुई है। अस्पताल ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार तक रक्तदान से 35 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। बताया जा रहा है कि ब्लड बैंक की सुविधा शुरू होने से अब मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें अब अस्पताल से ही ब्लड मिल जाया करेगा।
5000 यूनिट ब्लड की क्षमता
अस्पताल की उप स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सोना बेदी ने बताया कि ब्लड बैंक शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी। ब्लड बैंक में अन्य रक्त अवयवों की सुविधा भी उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है। अस्पताल में एक साल में 5000 यूनिट रक्त एकत्र करने की क्षमता है। अगले साल तक पूरे रक्त के साथ ही प्लेटलेट्स, लाल रक्त कणिकाएं, प्लाज्मा आदि रक्त अवयवों की सुविधा भी उपलब्ध होने की उम्मीद है।
मरीजों को नहीं होगी परेशानी
अस्पताल की उप स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सोना बेदी ने बताया कि ईएसआईसी अस्पताल में ब्लड बैंक न होने से मरीजों को दूसरे ब्लड बैंकों पर निर्भर रहना पड़ता था। भविष्य में यहां रक्त के अन्य अवयव भी उपलब्ध होंगे। मरीजों को अब किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।