नोएडा डीएम ने किया रक्तदान, बोले- आपका ब्लड लोगों को देता है नई जिंदगी

National Voluntary Blood Donation Day : नोएडा डीएम ने किया रक्तदान, बोले- आपका ब्लड लोगों को देता है नई जिंदगी

नोएडा डीएम ने किया रक्तदान, बोले- आपका ब्लड लोगों को देता है नई जिंदगी

Tricity Today | डीएम ने किया रक्तदान

Noida News : राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर मंगलवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नोएडा के सेक्टर-39 स्थित राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का डीएम मनीष कुमार वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान डीएम ने स्वयं भी रक्तदान किया।

रक्तदान है महादान
इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारतीय समाज में रक्तदान को महादान कहा गया है। कोई भी व्यक्ति रक्तदान करके किसी की भी जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक स्वैच्छिक प्रक्रिया है, जिससे दूसरों की जान बचाई जा सकती है।

कई लोगों की बचाता है जान 
उन्होंने बताया कि रक्तदान कई प्रकार का होता है और ये सभी प्रकार के रक्तदान विभिन्न चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक होते हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदान को महादान इसलिए नाम दिया गया है, क्योंकि आपके द्वारा दान किया गया रक्त कई लोगों की जान बचाता है।

सीएमएस ने की  अपील
रक्तदान शिविर के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. रेनू अग्रवाल ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान करने वाले लोगों को जिला अस्पताल की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.