केटीएम बाइक सवार बदमाशों ने लूटी सोने की चेन, लोग बोले- नहीं हो रही सुनवाई

नोएडा में लुटेरों का आतंक : केटीएम बाइक सवार बदमाशों ने लूटी सोने की चेन, लोग बोले- नहीं हो रही सुनवाई

केटीएम बाइक सवार बदमाशों ने लूटी सोने की चेन, लोग बोले- नहीं हो रही सुनवाई

Tricity Today | लाल घेरे में केटीएम बाइक सवार लुटेरे

Noida News : नोएडा में लुटेरे बेलगाम हो गए हैं। पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इन लुटेरों ने मंगलवार शाम थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-100 में एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया। केटीएम बाइक सवार बदमाश स्कूटी सवार से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  पुलिस की लापरवाही से बदमाश एक्टिव 
सेक्टर-100 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव का कहना है कि मंगलवार शाम सेक्टर के मंगल बाजार चौराहे के पास केटीएम बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार आलोक चौबे के के गले से सोने की चेन लूट ली। यह पूरी घटना चौराहे के पास एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित आलोक चौबे बिहार के पटना में ऑल इंडिया में कार्यरत हैं। पवन यादव का कहना है कि पिछले कई महीनों से ऐसी वारदातें बढ़ गई हैं। इससे पहले लोट्स सोसायटी के पास दो व्यापारी भाइयों से लूट की घटना हुई थी। उस दौरान बदमाश स्कूटी को मौके पर छोड़कर भाग गए थे। स्कूटी आज भी लोट्स के पास खड़ी है, लेकिन पुलिस अभी तक कुछ नहीं कर पाई। 

थाने का इंस्पेक्टर आरडब्ल्यूए की नहीं सुनता 
उनका कहना है कि शिकायत करो तो भविष्य में कार्रवाई का डर रहता है, इसीलिए कोई भी अच्छा इंसान शिकायत नहीं करता। और आज भी पुलिस चौकी जाने से परहेज करता है क्योंकि पुलिसकर्मी आरडब्ल्यूए की बात नहीं सुनना चाहते। इसलिए पिछले कुछ दिनों से नोएडा पुलिस सोशल मीडिया और ग्राउंड पर नहीं दिख रही है। 

एसीपी से लगाई गुहार 
पवन यादव का कहना है कि इधर, जब से पुलिस चौकी से सोनू शर्मा गए हैं, तब से चौकी स्तर पर पेट्रोलिंग आदि बंद हो गई है, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों में घटनाएं बढ़ गई हैं। पवन यादव ने इस पूरे मामले को लेकर थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के एसीपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.