Noida News : नोएडा के थाना फेज-2 क्षेत्र स्थित इलाहाबास गांव में जमीन दिलाने के नाम पर दिल्ली निवासी महिला समेत दो लोगों से 92 लाख रुपये ऐंठे गए। पीड़िता का आरोप है कि उसने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अब इस मामले में कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं।
जानिए पूरा मामला
दिल्ली के तुकामीरपुर गांव निवासी संतोष उर्फ सत्तू ने कोर्ट को दी गई याचिका में बताया कि उसने वर्ष 2003-4 में इलाहाबास गांव में एक हजार वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था। वह दो-तीन महीने में ही प्लॉट देखने आती थी। उस प्लॉट में पप्पू और तेजी के लिए दो कमरे बने हुए थे, ताकि प्लॉट की देखभाल कर सके। पीड़िता का कहना है कि पप्पू और तेजी ने उस प्लॉट में से 488.88 वर्ग गज को 91 लाख 70 हजार रुपये में बेच दिया। बदले में 400 वर्ग गज और 200 वर्ग गज के प्लॉट दिलाने का दावा किया। पीड़ित का आरोप है कि 21 मार्च 2012 को आरोपियों ने पदम सिंह से 200 वर्ग गज के प्लॉट के लिए 35 लाख रुपये और हरेंद्र शर्मा को 400 वर्ग गज के प्लॉट के लिए 45 लाख रुपये दिलवाए।
एक साल तक ऐंठते रहे पैसा
आरोपी करीब एक साल तक पीड़ित को झांसे में लेते रहे और दोनों प्लॉट की सेल डीड अपने पक्ष में करा ली। इसके अलावा आरोपियों ने इंद्रपाल नामक व्यक्ति से भी प्लॉट दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये हड़प लिए। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अधिवक्ता सचिन अवाना का कहना है कि उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी।