Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में भूमाफिया ने एक महिला की संपत्ति पर कब्जा की कोशिश की। इस दौरान विरोध करने पर दबंगों ने महिला से मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। किसी तरह ग्रामीणों ने आरोपियों से महिला को बचाया। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से की है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
विधवा महिला की संपत्ति पर कब्जे की कोशिश
जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-127 में बख्तावरपुर गांव है। गांव में एक विधवा महिला परिवार के साथ रहती है। महिला की गांव की आबादी में अलग-अलग चार संपत्तियां हैं। गांव के रहने वाले कुछ लोगों की उनकी संपत्तियों पर बुरी नजर है। बीत 12 अगस्त की शाम गांव में रहने वाले तीन अजयपाल, महेश, पप्पन और इनके पुत्रों ने उनकी संपत्तियों पर ईंट व टिन शेड डालकर कब्जा करने का प्रयास किया। इस बीच वह वहां पहुंच गई और उनका विरोध किया। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। किसी तरह वहां ग्रामीणों ने महिला को बचाया। पीड़िता का आरोप है कि उसने घटना की शिकायत थाना सेक्टर-126 पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने उसे थाने से वापस भेज दिया। पुलिस ने शिकायत लेने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस कमिश्नर ने दिया आदेश
पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से की। पूरे प्रकरण को सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर ने थाना सेक्टर-126 पुलिस को मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। वहीं, घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार डरा-सहमा हुआ है।
पुलिस ने क्या कहा
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर मामले की जांच की जा रही है। महिला से मारपीट करने वाले लोगों को थाने बुलाया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।