चाइल्ड पीजीआई में खुलेगा मिल्क बैंक, महिलाएं नवजातों के लिए दूध दान करेंगी

नोएडा से बड़ी खबर : चाइल्ड पीजीआई में खुलेगा मिल्क बैंक, महिलाएं नवजातों के लिए दूध दान करेंगी

चाइल्ड पीजीआई में खुलेगा मिल्क बैंक, महिलाएं नवजातों के लिए दूध दान करेंगी

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई हॉस्पिटल में मिल्क बैंक खुलने वाला है। बताया जा रहा है कि नए साल पर यानी जनवरी 2025 से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। फिलहाल मिल्क बैंक की प्राथमिक सुविधा लैक्टेशन यूनिट संचालित की जा रही है। इसी साल मार्च में बाल चिकित्सालय प्रबंधन, सुषेणा हेल्थ फाउंडेशन और धात्री मिल्क बैंक के बीच दूध बैंक शुरू करने के लिए करार हुआ था। करार के मुताबिक पहले छह महीने तक लैक्टेशन यूनिट संचालित की जाएगी। इसके बाद दूध बैंक शुरू हो जाएगा। दूध बैंक की स्थापना से जुड़े सुषेणा हेल्थ फाउंडेशन और धात्री दूध बैंक के प्रतिनिधि एक सप्ताह में अस्पताल का दौरा करेंगे। 

50 फीसदी बच्चों को नहीं मिलता मां का दूध 
चाइल्ड पीजीआई निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया कि मिल्क (दूध) बैंक शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं। लैक्टेशन यूनिट पहले से चल रही है। दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों के दौरे के बाद कई तकनीकी पहलुओं की जानकारी हासिल की जाएगी। साथ ही सुविधाओं को लेकर भी चर्चा होगी। दो-तीन महीने में मिल्क बैंक शुरू होने की उम्मीद है। चाइल्ड पीजीआई नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट की प्रमुख डॉ. रुचि राय का कहना है कि कई सर्वे और शोध के मुताबिक 50 फीसदी बच्चों को लगातार छह महीने तक मां का दूध नहीं मिल पाता है। ऐसे में उनका विकास प्रभावित होता है। साथ ही कई बीमारियां भी उन्हें अपनी चपेट में ले सकती हैं। इसलिए मिल्क बैंक बनने से ऐसे बच्चों को मां का दूध मिल सकेगा, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। जो बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए भी बेहद जरूरी है।

दूध दान करेंगी महिलाएं 
मां द्वारा दान किया जाने वाला दूध पूरी तरह सुरक्षित होगा। इसके लिए अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी। दूध दान करने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य की पहले जांच की जाएगी। स्वस्थ होने के बाद ही दूध लिया जाएगा। इसे खराब होने से बचाने के लिए माइनस 20 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर रखा जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत दूध 6 महीने तक खराब नहीं होगा। स्तनपान इकाई में माताओं को बच्चों को स्तनपान के लिए प्रेरित करने, दूध पिलाने के तरीके, इसके फायदे समेत विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जा रही है। 2023 में भी बाल चिकित्सालय ने मिल्क बैंक शुरू करने की कोशिश की थी, लेकिन यह काम पूरी तरह आगे नहीं बढ़ सका।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.