Noida News : नोएडा में इन दिनों कैब लूटने वाले बदमाश एक्टिव हो गए हैं। इन बदमाशों ने थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में चालक को बंधक बनाकर कैब लूट ली। इतना ही नहीं, बदमाश चालक को कार में डालकर पूरी रात सड़कों पर घूमते रहे। इस दौरान बदमाशों ने चालक के एटीएम से उसके खाते से करीब 32 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद बदमाश उसे गाजियाबाद की मुरादनगर नहर के पास गाड़ी सहित छोड़कर भाग गए। यह घटना 12 अगस्त की है। पीड़ित ने मुरादनगर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जो अब ट्रांसफर होकर थाना सेक्टर 113 पहुंची है।
जानिए पूरा मामला
मूल रूप से कन्नौज के रहने वाले देवांशू नोएडा के सेक्टर 73 में रहते हैं। वह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार कैब के रूप में चलाते हैं। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह 12 अगस्त की देर रात सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली सिलिकान सिटी के कैब लेकर खड़ा था। इस दौरान दो लोगों ने मुरादनगर जाने के लिए कैब बुक की। वह उन्हें लेकर मुरादनगर चल दिया। इस बीच रास्ते में बाइक सवार उसकी कार के पीछे चलने लगा। पीड़ित ने बताया कि कुछ दूर चलने के बाद आरोपियों ने हैंड ब्रेक खींचकर गाड़ी रोक ली और उसे बंधक बना लिया।
हथियार के बल पर लूटा
इसके बाद हथियार के बल पर उससे मोबाइल, 5 हजार रुपए, पेटिएम के जरिए और एटीएम से 32 हजार रुपए निकाल लिए। इस बीच आरोपी उसे पूरी रात कार में बंधक बनाकर घुमाते रहे। अगले दिन सुबह करीब 6:30 बजे बदमाश उसे मुरादनगर थाना क्षेत्र में कार सहित छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस का बयान
इस संबंध में थाना सेक्टर 113 पुलिस का कहना है कि घटना की रिपोर्ट पहले गाजियाबाद के थाना मुरादनगर में दर्ज की गई थी। यह मामला वहां से ट्रांसफर होकर आया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।