सोसायटियों के बाहर लगी 100 दुकानों को किया ध्वस्त, रैंप भी तोड़े

नोएडा प्राधिकरण का एक्शन : सोसायटियों के बाहर लगी 100 दुकानों को किया ध्वस्त, रैंप भी तोड़े

सोसायटियों के बाहर लगी 100 दुकानों को किया ध्वस्त, रैंप भी तोड़े

Tricity Today | नोएडा प्राधिकरण का एक्शन

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-6 की टीम ने गुरुवार को हाईराइज सोसायटियों के बाहर लगी 100 अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया। सर्किल अधिकारी के नेतृत्व में दोपहर तक कार्रवाई जारी रही। इस दौरान अवैध रैंप भी तोड़े गए। अभियान में भारी पुलिस बल और प्राधिकरण के करीब 50 कर्मचारी शामिल रहे।

देर रात तक खुलती थीं अवैध दुकानें 
सबसे पहले प्राधिकरण की टीम सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली सोसायटी पहुंची। यहां सोसायटी के लोगों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। यहां की दुकानें देर रात तक खुली रहती थीं। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में प्राधिकरण की टीम ने इस सोसायटी के बाहर बने अवैध ढाबे और 60 से ज्यादा दुकानों को ध्वस्त कर दिया। वहां से अवैध पटरी और सामान को डंपर में डालकर जब्त कर लिया। 

शिकायतों के बाद हुआ एक्शन  
प्राधिकरण टीम अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-1 पहुंची। यहां से भी 40 दुकानें हटाई गईं। अतिक्रमण करने वाले को चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा यहां दुकानें लगाई गईं तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है। सर्किल की सभी सोसायटियों में इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.