अब सुबह 10 बजे डॉक्टर और फार्मासिस्ट पहुंचेंगे पोस्टमॉर्टम हाउस

नोएडा से बड़ी खबर : अब सुबह 10 बजे डॉक्टर और फार्मासिस्ट पहुंचेंगे पोस्टमॉर्टम हाउस

अब सुबह 10 बजे डॉक्टर और फार्मासिस्ट पहुंचेंगे पोस्टमॉर्टम हाउस

Google Image | सेक्टर-94 स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस

Noida News : नोएडा के सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस में अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की बहुत किरकिरी हुई थी। विभाग अब अपनी व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटा है। इसी क्रम में विभाग की तरफ से एक नया आदेश जारी किया गया है। दरअसल, अब डॉक्टर और फार्मासिस्ट को सुबह 10 बजे पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचना होगा। पहले डॉक्टर दोपहर एक बजे के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस जाते थे।

डॉक्टर, फार्मासिस्ट और सफाई कर्मी एक वक्त पर पहुंचेंगे 
सेक्टर-94 स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस में डॉक्टर, फार्मासिस्ट और सफाई कर्मी एक ही समय पर पहुंचेंगे। पहले सफाई कर्मी डॉक्टर और फार्मासिस्ट से तीन घंटे पहले पहुंच जाते थे। यही वजह है कि इस दौरान उनकी निगरानी करने वाला कोई नहीं होता था। अब सभी एक ही समय पर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचेंगे तो पोस्टमॉर्टम हाउस में कोई अप्रत्याशित घटना नहीं घटेगी। पोस्टमॉर्टम के बाद सफाई कर्मी सफाई करके वापस लौट जाएगा। पहले पोस्टमॉर्टम हाउस में दो गार्ड तैनात रहते थे। अब यह संख्या चार या छह हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए अथॉरिटी को पत्र लिखा है। जल्द ही गार्ड मिलने की उम्मीद है। पोस्टमॉर्टम हाउस की सुरक्षा के लिए दो शिफ्ट में गार्ड काम करेंगे। पोस्टमॉर्टम हाउस में औसतन हर दिन आठ से दस शवों का पोस्टमॉर्टम होता है। 

मोबाइल नंबरों की सूची होगी चस्पा 
पोस्टमार्टम हाउस प्रभारी डॉ. जैश लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए सुबह 10 बजे से ही पोस्टमार्टम हाउस में डॉक्टर तैनात कर दिए जाएंगे। दो दिन में डॉक्टरों को दिशा-निर्देश भेज दिए जाएंगे। पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी। पोस्टमार्टम हाउस में डॉक्टर समेत कर्मचारियों के नंबर लिखे जाएंगे। पोस्टमार्टम हाउस में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्वीपर के नंबर लिखे जाएंगे, ताकि अगर मृतक पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद न हो तो परिजन उन नंबरों पर फोन कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ले सकें। मोबाइल नंबरों की सूची एक सप्ताह में पोस्टमार्टम हाउस में लगा दी जाएगी। 

मोर्चरी में लगेंगे सीसीटीवी 
अब स्वीपर शवगृह में तभी जाएगा, जब शव डीप फ्रीजर में रखा जाएगा और जब उसे बाहर निकाला जाएगा। मोर्चरी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं, इसके दरवाजे पर भी सीसीटीवी कैमरा लगेगा, ताकि पता चल सके कि स्वीपर या कोई अन्य व्यक्ति कितनी बार मोर्चरी में गया और किस उद्देश्य से गया। अगर कोई शव बिना किसी कारण के अस्पताल में प्रवेश करता है तो उसके कारण की जानकारी देनी होगी।

लोगों को मिलेगी सुविधा
पोस्टमार्टम का काम सुबह 10 बजे से शुरू होने से मृतक के परिजनों को भी सुविधा होगी, क्योंकि ज्यादातर मामलों में शवों को अंतिम संस्कार के लिए दूसरे जिलों या राज्यों में ले जाना पड़ता है। वहीं, दोपहर बाद पोस्टमार्टम होने से परिजनों को परेशानी होती है। अब ऐसा नहीं होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.