सीईओ ने अथॉरिटी में फहराया झंडा, बोले- देश में नंबर वन बनेगा नोएडा

Republic Day 2024 : सीईओ ने अथॉरिटी में फहराया झंडा, बोले- देश में नंबर वन बनेगा नोएडा

सीईओ ने अथॉरिटी में फहराया झंडा, बोले- देश में नंबर वन बनेगा नोएडा

Tricity Today | सीईओ डा. लोकेश एम. ने फहराया झंडा।

Noida News : देश के 75वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने ध्वाजारोहण किया। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम. (CEO Lokesh M.) ने 75वें गणतंत्र दिवस पर सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कलाकेंद्र में ध्वाजारोहण किया। इसके बाद अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्राधिकरण के सभी एसीईओ, ओएसडी और डीजीएम, वरिष्ठ प्रबंधक आदि अधिकारी मौजूद रहे।
देश में नंबर 1 बनेगा नोएडा 
नोएडा प्राधिकरण सीईओ डा. लोकेश एम. ने कहा कि इस बार नोएडा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में प्रतिभाग करने जा रहा है। इस बार देश में प्रथम स्थान लाने के लिए हम सभी मिलकर काम करना होगा। हम सभी की जिम्मेदारी है कि नोएडा को साफ सुथरा रखा जाए। इसके लिए तैयारी पूरी की जाए। इसके बाद उन्होंने नोएडा के इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर बात कही। हालांकि इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण पिछले काफी वक्त से लगातार स्वच्छता अभियान चला रहा है। इसका मकसद शहर के लोगों को सफाई के लिए जागरूक करना है। सीईओ ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर गुणवत्ता पूर्ण बनाए जाए ताकि नोएडा को बेहतर ही नहीं बेस्ट सिटी के रूप में उभरता हुआ देखा जा सके।
सभी महकमों का हौसला बढ़ाया
सीईओ लोकेश एम. ने कहा कि एकजुट और एक टीम के रूप में काम करके हमने यह मुकाम हासिल किया है। हमें इस टीम भावना को यथावत बनाए रखना है। इसके लिए सभी विभागों में आपसी सामजंस्य को और बढ़ाना है। ताकि हम एक टीम के तौर पर लगातार सफलता के कीर्तिमान स्थापित करते रहें। उन्होंने सभी विभागों, अधिकारियों और कर्मचारियों से नोएडा की ऐसी तस्वीर बनाने के लिए प्रेरित किया, जिसे प्रदेश और देश में उदाहरण के रूप में जाना जाए।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.