Noida News : नोएडा के सेक्टर-63 स्थित बहलोलपुर गांव में शुक्रवार रात तीन मंजिला बिल्डिंग के गिरने से उसके मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि तीन लोग घायल हुए थे। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने प्लॉट के मालिक और ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्लॉट मालिक अमरानाथ पुत्र किशनचंद सरोजनी नगर शास्त्री नगर दिल्ली और ठेकेदार कैलाश पुत्र रामप्रसाद के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर पता चला है कि आरोपी मालिक शोरूम बनाने के लिए प्लॉट की नींव खुदवा रहा था। तभी बराबर की तीन मंजिला बिल्डिंग भरभराकर नीचे गिर गई।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर- 63 क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास बहलोलपुर में सोमवार शाम एक खाली प्लॉट की नींव खोदी जा रही थी। प्लॉट के बगल में एक तीन मंजिला मकान था। नींव खोदने के दौरान तीन मंजिला ढह गया, जिससे नींव खोद रहे करीब चार लोग मलबे में दब गए। जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर तीन लोगों को बाहर निकालकर नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया। जबकि दो घंटे की खुदाई के बाद एक युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक घायलों की पहचान कालू, प्रशांत निवासी बहलोलपुर और मायाराम निवासी खोड़ा कालोनी के रूप में हुई है। वहीं मृतक की पहचान जितेंद्र पुत्र उदयराज के रूप में हुई है। इस मामले में मृतक के पिता उदयराज की शिकायत पर प्लॉट मालिक अमरानाथ पुत्र किशनचंद सरोजनी नगर शास्त्री दिल्ली और ठेकेदार कैलाश पुत्र रामप्रसाद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी प्लॉट मालिक और ठेकेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मृतक के परिवार को जिला प्रशासन द्वारा मदद दी जाएगी। फिलहाल मृतक का परिवार दाह संस्कार के लिए शव लेकर अपने मूल निवासी अम्बेडकर नगर गए हुए हैं।