Noida News : नोएडा के रहने वाले प्रियांशु शर्मा का चयन दिल्ली अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। जिसके बाद उनके परिवार में ख़ुशी का माहौल है। उनके पिता विजय शर्मा भी दिल्ली दिव्यांग क्रिकेट टीम में खेल चुके हैं। वे वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलने के लिए मंगलवार को टीम के साथ पुडुचेरी रवाना हो गए। टीम में उनका चयन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ है।
चार मैचों में लगाए दो शतक
27 सितंबर को दिल्ली में हुए ट्रायल में उन्होंने चार मैचों में दो शतक लगाए। उन्होंने 104 और नाबाद 106 रन बनाए, साथ ही अच्छी विकेटकीपिंग भी की। उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया। पिछले साल भी उन्होंने दिल्ली टीम के ट्रायल में हिस्सा लिया था। उनका चयन टॉप 60 खिलाड़ियों में हुआ था, लेकिन वे अंतिम-16 में जगह नहीं बना पाए थे। इस बार उन्हें टीम में जगह मिली है। ट्रायल के दौरान उनके प्रदर्शन को देखते हुए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में प्रियांशु से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से पुडुचेरी में शुरू होगी।
दिल्ली में सीखी खेल की बारीकियां
दिल्ली की टीम का पहला मुकाबला मेघालय की टीम से है। प्रियांशु दिल्ली के शाहदरा में रहते हैं। वह द्वारका के बालभारती स्कूल से 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं। वह यहां खेल की बारीकियां सीख रहे हैं। उनके पिता विजय शर्मा नोएडा में वकील हैं। हर्ष गौतम ने उन्हें ट्रेनिंग दी है। दिल्ली की तरफ से पहले मैच में उन्हें टीम में मौका मिलने की उम्मीद है।
चोटिल होने के बावजूद लगाया शतक
ट्रायल के आखिरी मैच में प्रियांशु शर्मा विकेटकीपिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। वह 12 ओवर तक मैदान से बाहर रहे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वापस मैदान पर बुलाया गया। उन्होंने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और शतक लगाया। इससे पहले उन्होंने अच्छी विकेटकीपिंग भी की थी। ट्रायल में प्रदर्शन के मामले में वह अपने ग्रुप में अव्वल रहे और सभी ग्रुप में उन्हें दूसरा स्थान मिला।