Noida News : पांच साल की मासूम को गलत नीयत से बहलाकर जंगल में ले जाने के एक आरोपी से सोमवार देर रात सेक्टर-39 थाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस की और से की गई जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस टीम को आरोपी के पास से तंमचा और कारतूस बरामद हुए है।
टॉफी दिलाने के बहाने मासूम को ले जा रहा था जंगल
नोएडा सेक्टर-39 थाना पुलिस के अनुसार, सोमवार को थाना क्षेत्र के सदर सराय कॉलोनी, सेक्टर-46, नोएडा निवासी एक आरोपी राजा पुत्र संतोष कुमार एक 5 वर्षिय बच्ची को घर के बाहर से खेलते समय टॉफी दिलाने के बहाने गलत नीयत से जंगल की तरफ ले जा रहा था। इस दौरान बच्ची डर गई और रोने लगी। इस पर लोगो को आता देखकर आरोपी राजा मौके से भाग गया था। इस संबंध में बच्ची के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था।
सेक्टर-42 के जंगल में हुई मुठभेड़
पुलिस टीम एक सूचना पर सोमवार देर रात थाना क्षेत्र के सेक्टर-42 के जंगल में आरोपी की तलाश कर रही थी। इस दौरान आरोपी ने खुद को घिरता देख जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया।। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में आरोपी राजा पुत्र संतोष कुमार के पैर में गोली लगने घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुए है। घायल आरोपी को उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।