Noida News : नोएडा में थाना फेज-3 पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपी अंतरराज्यीय दोपहिया वाहन चोर हैं। इनके पास से उनके पास से 14 मोटरसाइकिल और 7 फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई हैं। दोनों ने मिलकर उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और यूपी के अलग-अलग शहरों से बाइक चोरी की थीं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की है।
डंपिंग ग्राउंड से गिरफ्तार
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेज -3 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-71 डंपिंग ग्राउंड से गिरफ्तार दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोहित उर्फ पुदीना और अजय सिंह उर्फ सिनचौन के रूप में हुई है। दोनों मिलकर पहले भीड़भाड़ वाले इलाकों में खड़ी बाइकों की रेकी करते थे। इसके बाद मास्टर चाबी और अन्य साधनों की मदद से बाइक का लॉक खोलते और फिर उसे चुराकर भाग जाते थे। बाइक चोरी करते ही उसकी नंबर प्लेट बदल देते थे। ताकि अगर बाइक सर्विलांस या सीसीटीवी कैमरे से गुजर रही हो तो उसकी पहचान न हो सके। इसके बाद सुनसान इलाकों, पार्किंग और अन्य जगहों पर इसे छिपा देते थे।
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर थे घूमते
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि अगर कोई ग्राहक मिल जाता तो सस्ते दामों पर बाइक बेच देते। या फिर बाइक के पुर्जे अलग करवाकर बेच देते। इन दोनों के खिलाफ हरियाणा के पानीपत, दिल्ली, उत्तराखंड के हरिद्वार और यूपी के बागपत, नोएडा, गाजियाबाद में 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। ये लोग फर्जी नंबर प्लेट के सहारे बाइक को पूरे प्रदेश में पहुंचाते थे। या फिर ग्रामीण इलाकों से बाइक को एक जगह से दूसरी जगह ले जाते थे।