योगी सरकार ने दिव्यांग छात्रों के लिए जारी किए पांच लाख रुपये, अब अभिभावक रोज लेकर जाएंगे स्कूल

नोएडा से बड़ी खबर : योगी सरकार ने दिव्यांग छात्रों के लिए जारी किए पांच लाख रुपये, अब अभिभावक रोज लेकर जाएंगे स्कूल

योगी सरकार ने दिव्यांग छात्रों के लिए जारी किए पांच लाख रुपये, अब अभिभावक रोज लेकर जाएंगे स्कूल

Google Image | Symbolic Image

Noida News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गौतमबुद्ध नगर ने दिव्यांग छात्रों के लिए पांच लाख रुपये का बजट जारी किया है। यह राशि छात्रों के अभिभावकों के खातों में एस्कॉर्ट भत्ते के रूप में भेजी जाएगी। प्रति अभिभावकों के खातों में छह हजार रुपये की एकमुश्त धनराशि भेजी है। अभिभावक इसका इस्तेमाल छात्र को स्कूल भेजने के लिए करेंगे। 

चारों ब्लॉकों में हुआ सत्यापन 
बीएसए राहुल पंवार ने बताया कि चारों ब्लॉकों के 85 छात्रों में से 72 के खातों में धनराशि पहुंच गई है। 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले छात्र जो ट्राइसाइकिल व अन्य किसी उपकरण की मदद से स्कूल नहीं पहुंच सकते, यदि उनके अभिभावक उन्हें स्कूल ले जाते हैं तो उन्हें एस्कॉर्ट भत्ते के रूप में धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। चारों ब्लॉकों के दिव्यांग छात्रों का सत्यापन किया गया। 

अभिभावकों के खातों पहुंची धनराशि 
बीएसए राहुल पंवार ने बताया कि 72 छात्रों के अभिभावकों के खातों में एस्कॉर्ट भत्ते के रूप में धनराशि है।बिसरख में 40, दादरी में 20, जेवर में 15 व दनकौर में 10 दिव्यांग छात्र हैं। 13 दिव्यांग छात्रों के खातों में इसी सप्ताह धनराशि पहुंच जाएगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.