Faridabad News : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के आदेश पर पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए 32 जांच अधिकारियों में से 13 जांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। बाकी बचे 19 जांच अधिकारियों की जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नर राकेश आर्या ने साफ कहा कि किसी भी केस में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित एसीपीऔर डीसीपी भी केसों की खुद माॅनिटरिंग करेंगे।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि गृह मंत्री ने जिन अधिकारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे। उनमें एक इंस्पेक्टर, 16 सब इंस्पेक्टर, 13 सहायक सब इंस्पेक्टर और दो हेड कांस्टेबल शामिल हैं। सबसे अधिक सेंट्रल थाने के जांच अधिकारी हैं। इस थाने के 15 केस लंबित हैं। जानकर हैरानी होगी कि कई केस सात आठ साल पुराने अर्थात वर्ष 2015-16 के पेंडिंग हैं। इतना लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस जांच पूरी नहीं कर पाई है। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने 13 जांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।
इन्हें किया गया है सस्पेंड
जांच अधिकारी वर्तमान तैनाती इस प्रकार है। सब इंस्पेक्टर आसमान सिंह थाना सेक्टर 31, सब इंस्पेक्टर पी तेजबीर थाना भूपानी, सब इंस्पेक्टर पी. विशाल अंतिल पुलिस लाइन, सब इंस्पेक्टर पी उम्मेद सिंह दयालबाग, सब इंस्पेक्टर पी दीपक साइबर थाना सेंट्रल, एएसआई जगदीप कुमार ईओडब्लूय सेंट्रल, एएसआई धर्मेंद्र कुमार साइबर थाना सेंट्रल, एएसआई भंवर सिंह ईओडल्ब्यू सेंट्रल, एएसअाई नरेंद्र कुमार नवीन नगर चौकी, एएसआई केशव देव ईओडल्ब्यू सेंट्रल, एएसआई अजीत सिंह संजय कॉलोनी चौकी, एचसी संजीव कुमार सेक्टर 15 चौकी, एचसी विवेक कुमार थाना सदर बल्लभगढ़ शामिल हैं।