Faridabad News : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन पर श्रमदान करेंगे सीएम खट्टर, सफाई के लिए डीसी ने की ये व्यवस्था

Google Image | सीएम मनोहर लाल खट्टर



Faridabad News : सभी नागरिक, स्कूल, कॉलेज, आरडब्ल्यूए और दूसरे संगठन अपने-अपने इलाके में अगर सफाई के लिए एक घंटे श्रमदान करेंगे तो पूरा जिला आईने की तरह चमक उठेगा। यह बात डीसी विक्रम सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के समापन पर एक अक्टूबर को जिले के हर नागरिक को एक घंटा श्रमदान के लिए अवश्य निकालना है। सुबह 10 से 11 बजे तक अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान से जुड़ें। उपायुक्त विक्रम सिंह शुक्रवार को सेक्टर-12 कन्वेंशन सेंटर में जिले के सभी शिक्षण संस्थानों, औद्योगिक एसोसिएशनों, आरडब्ल्यूए व अन्य संगठनों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।

हर स्तर पर कोआर्डिनेटर नियुक्त
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि एक अक्टूबर को राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद से स्वयं इस अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके लिए सेक्टर-9 मार्केट को कार्यक्रम स्थल के लिए चयनित किया गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर एक अक्टूबर को देशभर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन के तहत जिले में सभी विभागों, संगठनों, ग्राम पंचायतों द्वारा श्रमदान व स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान थीम पर नागरिक श्रमदान करें और सभी नागरिक अपने श्रमदान को स्वच्छता ही सेवा डॉट कॉम पोर्टल पर अपडेट भी अवश्य करें। विक्रम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन करने के लिए नगर निगम और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। 

बैठक में ये अफसर रहे मौजूद
मीटिंग में डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल व सीटीएम अमित मान, नगर निगम के सयुंक्त आयुक्त गौरव अंतिल, सयुंक्त आयुक्त ओल्ड शिखा अंतिल, सयुंक्त आयुक्त एनआईटी अलका चौधरी, एसीपी मनीष सहगल सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

अन्य खबरें