Moradabad News : हाल ही में उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में मनचलों ने साइकिल सवार छात्रा का दुपट्टा खींचकर नीचे गिरा दिया था। जिसके कारण छात्रा की बाइक की टक्कर लगने से मौत हो गई थी। अब ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद में सामने आया है। जहां बाइक सवार कुछ युवकों ने स्कूल से लौट रही नौवीं क्लास की छात्रा की साइकिल में टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया और उसके बाद उसे पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी किशोरी कस्बे के एक कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा है। बताया गया है कि सोमवार को छात्रा स्कूल से वापस अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार कुछ युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। आरोप है कि रास्ते में बाइक सवार युवकों ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी, जिसके कारण छात्र नीचे गिर गई। इसके बाद युवकों ने छात्रा पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल छात्रा को मौके पर छोड़ आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को सीएससी में उपचार दिलाया है। इस मामले में छात्रा ने पुलिस से अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
छेड़छाड़ की घटना से इंकार
पुलिस ने घायल छात्रा को सीएससी में भर्ती कराया, जहां से उसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इस मामले में पीड़ित छात्रा ने 6 अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत की है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके साथ छेड़छाड़ की घटना नहीं हुई है, लेकिन धारदार हथियार से हमला किया गया है। छात्रा ने बताया कि वह आरोपियों को पहले से नहीं जानती है। उसे ना यह पता है कि उन्होंने उस पर हमला क्यों किया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।