Faridabad : तेज बारिश की वजह से परीक्षाएं रद्द, छात्रों को तैयारियां करने के लिए मिला 48 घंटे का अतिरिक्त मौका

Google Image | Symbolic Image



दीपांशी गौतम : तेज बारिश की वजह से जिले के स्कूलों में होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इस समय ज्यादातर निजी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। देर रात को जिला प्रशासन ने शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन ज्यादातर निजी स्कूलों की ओर से परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश गुरुवार को ही भेज दिए गए था। परीक्षाओं को फिलहाल सोमवार तक के लिए रोक दिया गया हैं। स्कूलों में सभी कक्षाओं के लिए ऑफलाइन कक्षाएं लगाई गई, लेकिन परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई थी। इसके साथ-साथ शुक्रवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता भी स्थगित कर दी गई हैं।  

जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिया को किया गया स्थगित 
जिले में सेक्टर-12 स्थित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में सुबह 9:00 बजे जिला जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिया का आयोजन होना था, लेकिन जारी किए गए आदेशों के चलते प्रतियोगिता रोक दी गई हैं। फरीदाबाद एथलेटिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यवीर धनखड़ ने बताया कि प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई हैं। इसका आयोजन अब 26 सितंबर की सुबह को खेल परिसर में किया जाएगा। खिलाड़ियों को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया

अन्य खबरें