Faridabad News : कोठी में मकान मालिक के साथ रहती थी नाबालिग मेड, पुलिस ने मुक्त कराया

फरीदाबाद | 5 महीना पहले | Suman Yadav

Google Image | symbolic Image



Faridabad News : नाबालिग को घरेलू सहायिका बनाकर रखने के आरोप में सेक्टर-17 थाना पुलिस ने एक मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, मिशन मुक्ति फाउंडेशन, रेस्क्यू फाउंडेशन द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना मिली की एक नाबालिग काे घरेलू नौकरानी के रूप में रखा हुआ है। उसके घर में फिलहाल केवल एक पुरुष ही रहता है। सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम, अपराध शाखा मिशन, मुक्ति फाउंडेशन टीम, रेस्क्यू फाउंडेशन टीम सेक्टर -17 पुलिस टीम को साथ लेकर सेक्टर-17 में मकान पर पहुंची। वहां एक नाबालिग मिली। उसकी उम्र 14 साल थी। वह बंगाल की रहने वाली थी। 

क्या है पूरा मामला
काउंसिलिंग के दौरान नाबालिग ने बताया कि उसे एक महिला यहां छोड़ कर गई थी। वह यहां लगभग सात महीने से रह रही है। घर के सारे काम करती है। कुछ महीने पहले महिला मालकिन ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। मालकिन अब विदेश चली गई है। केवल मालिक ही यहां रहते हैं। इसके बाद टीम ने मकान मालिक अनिल से बात की। अनिल ने बताया कि नाबालिग को एक महिला एजेंट यहां छोड़कर गई थी। इस महिला एजेंट को हर महीने पैसा बैंक के माध्यम से ट्रांसफर करते हैं। टीम ने नाबालिग का मेडिकल कराया। उसे वन स्टाप सेंटर में भेजा गया। पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन के केस वर्कर प्रदीप कुमार की शिकायत पर मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अन्य खबरें