फरीदाबाद में जय प्रकाश दलाल बोले- किसानों के हित में सरकार ने बनाईं अनेक योजनाएं, आप सभी उठाएं लाभ

Tricity Today | जय प्रकाश



Faridabad  News : हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने गुरुवार को हथीन विधानसभा क्षेत्र के गांव किशोरपुर व मढ़नाका में जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर हथीन के विधायक प्रवीण डागर, पलवल के बीजेपी जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, सीईओ जितेंद्र, एसडीएम शशि वसुंधरा, एसडीएम लक्ष्मी नारायण सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे। 

मंत्री ने मौके पर कराया समस्याओं का समाधान
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने गांव में लोगों की समस्याओं के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। किशोरपुर में बारातघर में टीन शैड बनवाने के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने गांव किशोरपुर व मढनाका के ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पशु अस्पताल, व्यायामशाला, आंगनवाडी केंद्र, नालियों की साफ-सफाई, बरसाती पानी की निकासी, फिरनी व सड़कों का चौड़ीकरण, नहरों में खेती के लिए पानी की उपलब्धता जैसी जनसमस्याओं का समाधान करने के कड़े निर्देश दिए।

दूसरे राज्यों से अनाज बेचने आते हैं किसान
जय प्रकाश दलाल ने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों के हितों की तरफ विशेष ध्यान दिया है। सरकार द्वारा किसानों के लिए समय पर खाद, बीज की व्यवस्था की गई। सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाई गई। भाजपा सरकार किसान हितैषी है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाईं, जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश व राजस्थान राज्यों के किसान हरियाणा की मंडियों में फसल बेचने के लिए आते हैं। फसल खरीद के मामलों में भी प्रदेश की मंडियां अन्य राज्यों से आगे है।

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करें पंजीकरण
उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल शुरू किया है। किसान सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाएं। जो किसान अपनी फसल का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करवाएंगे, उनके बैंक खाते में सरकार द्वारा 100 रुपए की राशि भेज दी जाएगी और ड्रॉ के माध्यम से किसानों को ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल सहित कृषि यंत्र प्रदान किए जाएंगे। 

समस्याओं का समाधान है कार्यक्रम का मकसद
कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में जनसंवाद कार्यक्रमों की शुरूआत की गई है। जनसंवाद कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य लोगों की जन समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना है। भाजपा सरकार में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे है। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। हरियाणा सरकार में पारदर्शिता के आधार पर युवाओं को नौकरी प्रदान की जा रही है। सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। सरकार लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से सडक़ों के चौडीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य निर्बाद रूप से कर रही है।

परिवार पहचान पत्र से मिल रहा योजनाओं का लाभ
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा में परिवार पहचान पत्र बनाए गए हैं, जिसके कारण जनता को सारे लाभ मिल रहे हैं। परिवार पहचान पत्र के बनने से वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड जैसी सुविधाएं जनता को बिना कहीं चक्कर लगाए मिल रही हैं। हरियाणा की आधी आबादी का आयुष्मान कार्ड के हिसाब से मुफ्त इलाज हो रहा है और गरीबों को घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से सहायता राशि प्रदान की जा रही है। 

सभी समस्याओं का होगा समाधान
हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आज उनके विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा के कृषि मंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम किए हैं, जिनमें उन्होंने गांव के लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निपटान किया है। जो समस्या मौके पर नहीं निपट पाई है, उन्हें जल्द ही निपटा दिया जाएगा। उन्होंने गांव मढनाका में बैंक्विट हॉल के लिए विधायक कोष से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हथीन विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की जो घोषणाएं की गई थी, उनमें से 90 प्रतिशत पूरी हो चुकी है तथा शेष 10 प्रतिशत भी आगामी एक वर्ष के अंदर पूरी करवा दी जाएंगी। 

इन्होंने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
जनसंवाद कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन के प्रतिनिधि मनोज रावत, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र विधूड़ी, पलवल किसान सेल की महिला अध्यक्ष रश्मि सहरावत, ब्लॉक समिति पलवल के चेयरमैन भगत सिंह, सिविल सर्जन नरेश गर्ग, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, किशोरपुर की सरपंच मीना डागर, मढनाका सरपंच के प्रतिनिधि तुलसीराम, योगिंद्र सहरावत आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें