Faridabad News : नए विधेयक के बारे में युवा वकीलों को हो जानकारी, इसलिए बांटी किताबें

Tricity Today | अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पाराशर ने 17वीं बार युवा वकीलों को मुफ्त में कानूनी किताबें बांटी।



Faridabad News : कोर्ट परिसर के लॉयर चेंबर नंबर 382 में हमेशा की तरह एक बार फिर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पाराशर ने 17वीं बार युवा वकीलों को मुफ्त में कानूनी किताबें बांटी। इन किताबों को मिलने के बाद युवा वकीलों में काफी अच्छा खासा उत्साह एवं प्रसन्नता दिखाई दी।

ताकि निडरता से अपना पक्ष रख सकें युवा अधिवक्ता
एडवोकेट पाराशर ने कहा कि हाल ही में लोकसभा सत्र में भारत सरकार ने कानून एवं विधेयक के अंदर कानूनी धाराओं में संशोधन एवं नए विधेयक बनाने के बाद नई धारा एवं नए विधेयक से जुड़ी नई किताबें देने का आयोजन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह विधेयक अभी राज्यसभा में पेश होना है, लेकिन वह चाहते हैं कि फरीदाबाद का कोई भी युवा वकील किसी भी परेशानी का सामना न करें और नए विधेयक की धाराओं को पढ़कर कोर्ट में निडरता एवं निर्भयता से अपना पक्ष रख सकें। इस मौके पर बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैसला, सचिव ओमदत्त शर्मा, वकील मनमीत कौर समेत अनेक वकील मौजूद थे।

अन्य खबरें