गाजियाबाद में हादसा : बेलगाम कार ने ई- रिक्शा को रौंदा, अंबेडकर रोड पर दो की मौत

गाजियाबाद | 3 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | File Photo Rinku



Ghaziabad News : अंबेडकर रोड पर एक बेलगाम होड़ा अमेज कार ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ई - रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में ई-रिक्शा चालक रिंकू और सवार सक्षम की मौत हो गई। बेलगाम कार की चपेट में आकर सोनू नामक एक बाइक सवार भी चोटिल हो गया है। सूचना पाकर मौके परा पहुंची पुलिस ने तत्काल सोनू को जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हल्दीराम रेस्टोरेंट के सामने हुई टक्कर
अंबेडकर रोड पर बस अड्डे से चौधरी मोड़ की ओर जा रहे ई-रिक्शा को एक बेलगाम होंडा अमेज कार ने रौंद दिया। हादसा हल्दीराम रेस्टोरेंट के सामने देर रात हुआ है। कार ने ई रिक्शा को पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ई-रिक्शा बिजली के खंभों और हल्दीराम रेस्टोरेंट के बोर्ड के बीच जाकर फंस गई। तभी मौके से गुजर रही बाइक को भी कार ने रौंद दिया। बाइक करीब  50 मीटर दूर जाकर गिरी। बाइक सवार सोनू गंभीर रूप से चोटिल हुआ है।

नेहरुनगर के रहने वाले थे रिक्शा चालक और सवार
हादसे में घायल हुआ बाइक सवार सोनू दीनागढ़ी का रहने वाला है, जबकि ई-रिक्शा चालक रिंकू और सवार सक्षम नेहरुनगर के रहने वाले थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस उन्हें जिला एमएमजी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने दोनों को देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस कार के बारे में पता लगाने के प्रयास में जुटी है।

अन्य खबरें