गाजियाबाद में अलर्ट : भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात, ड्रोन से निगरानी, जुमे की नमाज और रामनवमी के चलते सुरक्षा कड़ी

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | पैदल मार्च और शांति बैठक, दोनों एक साथ।



Ghaziabad News : आज जुमे की नमाज और राम नवमी के ‌चलते गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। भारी संख्या में क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी), पीएसी और पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी सुबह से ही लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में सादे कपड़ों में भी पुलिस की तैनाती की गई है। इसके साथ ही एलआईयू को भी एक्टिव किया गया है। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। इसके साथ सर्विलांस पर कड़ी नजर रखी जा रहा है। गलती से किसी ने कोई भड़काऊ बात कही या फिर सोशल मीडिया पर मैसेज किया तो पुलिस उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने में देर नहीं करेगी।

पिछले जुमे की रात हुआ था डासना मंदिर पर प्रदर्शन
जुमे की नमाज पर लोगों के इकठ्ठा होने पर किसी तरह की अफवाह या कोई साजिश अंजाम तक पहुंचे, पुलिस उससे पहले ही उसे नाकाम करने के लिए तैयार है। रामनवमी के चलते हिंदू संगठनों से जुड़े नेताओं की भी निगरानी की जा रही है। पुलिस को निर्देश हैं कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति नजर आने पर त्वरित कार्रवाई करनी है। सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न रहने पाए, इस‌के लिए अधिकारी सुबह से ही निरीक्षण पर हैं। बता दें कि पिछले जुमे को ही मुस्लिम संगठनों की ओर से यति नर‌सिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डासना मंदिर के सामने हंगामा किया था।

तैनात की गई हैं 251 क्यूआरटी, 16 पलाटून पीएसी भी मुस्तैद
आज जुमे की नमाज और रामनवमी क‌े चलते जिले में 251 क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) तैनात की गई हैं। क्यूआरटी पलक झपकते ही रेस्पांस करने के लिए तैयार रहेंगी। कहीं भी यदि किसी साजिश या बबाल की सूचना मिलती है तो टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर एक्शन लेंगी। सभी मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती रहेगी। जिले में थाना पुलिस के अलावा 16 पलाटून पीएसी की तैनाती की गई है।

सोशल मीडिया की भी हो रही मॉनीटरिंग
पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस को सख्त निर्देश हैं कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर त्वरित कार्यवाही की जाए। किसी भी हाल में कानून- व्यवस्था में कोई चूूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया की मॉनीटिरिंग की जा रही है, खासतौर पर चिन्हित एकाउंट हर समय पुलिस के रडार पर हैं। कोई भी सोशल मीडिया पर कुछ गलत अपलोड करने की कोशिश करेगा तो तत्काल सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

शांति समिति की बैठकों में दिया गया शां‌त व सौहार्द का संदेश
पुलिस अधिकारियों ने धर्मगुरु व क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों के साथ शांति समिति की बैठक कर शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। फिर भी अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। एक दर्जन से अधिक ड्रोन संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं। उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए अलग से टीम लगाई गई हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जिले में कोई भी य‌ह मानने की गलती न करे कि पुलिस की नजर उस पर नहीं है।

अन्य खबरें