Ghaziabad News : महिलाओं को बेसुध कर गलत काम करने के मामले आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन आज हम जो बताने जा रहे हैं, यह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस बार मामला उल्टा जो है। इतना उल्टा कि पुलिस भी मानने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़ित परिवार को कोर्ट जाना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर नंदग्राम थाना पुलिस ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला राजनगर एक्सटेंशन की हाई फाई सोसायटी का है, जहां बगल वाली सोसायटी में रहने वाली महिला पर एक बाहरी युवक और दो महिलाओं की मदद से अश्लील वीडियो बनाकर वसूली करने का आरोप लगा है।
पांच लाख वसूले, 20 लाख की डिमांड
महिला ने पड़ोसन के पति को घर में बुलाकर कोल्ड ड्रिंक कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और पहले से मौजूद एक शख्स और दो महिलाओं की मदद से कमरे में बंद कर लिया। विरोध करने पर मारपीट की ओर जबरन कपड़े उतारकर अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद महिला ने रकम की डिमांड करनी शुरू कर दी। झांसे में आए शख्स ने इज्जत बचाने के लिए चुपचाप पांच लाख रुपए दे भी दिए, पर चार लोगों का इतने पैसों में क्या होने वाला था, सो उन्होंने 20 लाख देने को दवाब बनाए रखना जारी रखा। पड़ोसन को जब कहानी पता चली तो वह पुलिस के पास पहुंची, पर पुलिस ने उसकी एक न सुनी। पड़ोसन ने हारकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था। इस भागदौड़ में 10 माह का समय गुजर गया।
राधा और दो महिलाओं समेत चार नामजद
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद प्रिंयका की तहरीर पर राधा, हिमांशु और दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इन लोगों पर बंधक बनाने, मारपीट करने और रंगदारी मांगने के आरोप हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया हिमांशु सिहानी का रहने वाला है, जबकि दो अन्य महिलाओं के बारे में पीड़ित पक्ष की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, महिलाएं अज्ञात हैं।
मोबाइल पर मैसेज भेज संपर्क में आई थी महिला
पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक ब्लैकमेलिंग की यह कहानी पिछले साल सितंबर माह में शुरू हुई थी। राजनगर
एक्सटेंशन की केडीपी ग्रांड सवाना सोसायटी में प्रियंका अपने परिवार के साथ रहती हैं, पति एक प्राईवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। सितंबर, 2023 में उनके पति के मोबाइल पर एक अनजान महिला का मैसेज मिला। पति ने बात की तो पता चला कि महिला बगल वाली सोसायटी में ही रहती है, काम धाम से बात शुरू होकर और आगे बढ़ गई, महिला ने जाति के बारे में पूछा और फिर खुद को भी उसी जाति से बताया। बस यही वह पाइंट था, जिस पर राधा नाम की महिला ने इमोशनल गेम खेलना शुरू कर दिया, बोली बड़ी अच्छी बात है, तो घर आईए न प्लीज। 15 सितंबर को लिखी गई ब्लैक मेलिंग की स्क्रिप्ट
प्रियंका के मुताबिक ज्यादा दवाब डालने पर पति 15 सिंतबर, 2023 को राधा के घर पहुंच गए। वहां पहले से हिमांशु और दो महिलाएं मौजूद थीं। वैलकम ड्रिंक नाम पर परोसी गई कोल्ड ड्रिंक पीते ही पति की आंखों के आगे अंधेरा छाने लगा। इतने में राधा दो अन्य महिलाओं और हिमांशु की मदद से पति को जबरन बेडरूम में ले गई और दरवाजा बंद कर लिया। विरोध करने पर मारपीट भी की गई और फिर कपड़े उतारकर अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर रकम की डिमांड शुरू कर दी गई।