गाजियाबाद में ऊंट की मौत का मामला : पुलिस ने रामलीला कमेटी समेत इन विभागों को जारी किया नो‌टिस

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | File Photo : राजनगर के रामलीला मैदान में ऊंट



Ghaziabad News : गाजियाबाद में रामलीला मंचन के दौरान ऊंट की मौत के मामले में कविनगर थाना पुलिस ने नोटिस जारी किए हैं। पुलिस ने संबंधित रामलीला कमेटी के अलावा वन विभाग, नगर निगम और पशुपालन विभाग को नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। मामले में एक सामाजिक संस्था की तहरीर में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पशु क्रूरता का मामला हुआ है दर्ज
राजनगर रामलीला कमेटी के द्वारा सेक्टर-10 में रामलीला के मंचन के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए दो ऊंट लाए गए थे। ऊंट के जरिए रामलीला मैदान में सवारी कराई गई। इनमें से एक ऊंट की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। मामले में आयोजकों ने ऊंट के बीमार होने की जानकारी से इंकार किया था।

निगम, पशुपालन और वन विभाग को भेजे नोटिस
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि एक सामाजिक संस्था ने कविनगर थाना पुलिस को ऑनलाइन शिकायत भेजकर रामलीला कमेटी पर पशु क्रूरता का आरोप लगाते हए शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रामलीला समिति, वन विभाग, पशुपालन और नगर निगम को नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा गया है।

एफआईपीओ ने कराई थी एफआईआर
फेडरेशन ऑफ इंडियन एनिमल्स प्रोटेक्शन ऑर्गनाइजेशन (एफआईपीओ) की प्रबंधक अनामिका ने कविनगर थाना पुलिस को ऑनलाइन शिकायत भेजकर आरोप लगाए हैं कि श्री रामलीला समिति राजनगर ने मेले में मोटी कमाई के लिए ऊंट को शामिल किया गया था। जिस पर भारी भरकम लोगों को बैठाकर सवारी कराई गई।

ऊंट पालतू जानवर, पशुपालन विभाग जाने : वन विभाग
सदर वन रेंजर विकास चिंटोरिया ने बताया कि मेले में ऊंट की मौत की सूचना पर टीम गई थी। ऊंट की उम्र सात वर्ष थी और बीमार बताया जा रहा था। ऊंट एक पालतू जानवर है। पालतू जानवरों की जिम्मेदारी पशुपालन विभाग की है। पशुपालन विभाग की बताएगा कि ऊंट को क्या बीमारी हुई और क्या कोई उपचार दिया गया या नहीं।

अन्य खबरें