गाजियाबाद में चला अभियान : संभल में कार्रवाई के बाद व्रत में इस्तेमाल होने वाले  खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए, 15 कुंटल कुट्टू का आटा सीज

Tricity Today | डिपार्टमेंटल स्टोर में जांच करते खाद्य सुरक्षा अधिकारी।



Ghaziabad News : किराना मंडी में विशाल ट्रेडर्स गाजियाबाद द्वारा सप्लाई किए जा रहे कुट्टू के आटे के सैंपल लेने के बाद करीब 15 कुंटल आटे का सीज कर दिया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने गुरुवार को चौलाई के लड्डू, फलाहारी नमकीन और कुट्टू के आटे समेत कुल 11 सैंपल कलेक्ट करने के बाद जांच को भेजे हैं।

कुट्टू सप्लायर पर की गई कार्यवाही, सैंपल लिए
नवरात्र के व्रत चल रहे हैं और अधिकतर लोग व्रत में कुट्टू के आटे का प्रयोग करते ह‌ैं। मांग बढ़ने के कारण इसमें मिलावट की आशंका बढ जाती है। इसी के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग (एफडीए) के द्वारा विशेष जांच अभियान चलाए जाते हैं। ऐसे की विशेष जांच अभियान के दौरान संभल जिले में हुई कार्यवाही से गाजियाबाद में भी मिलावटी कुट्टू के आटे की सप्लाई के इनपुट मिले हैं। इनपुट के आधार पर जनपद गाजियाबाद में कुट्टू सप्लायर फर्म मधु ट्रेडर्स पर कार्यवाही की गई है। एफडीए अधिकारियों ने मौके पर जाकर कुट्टू के आटे, समा के चावल एवं साबूदाना के नमूने संग्रहित किए हैं।

दस्तावेज ने प्रस्तुत किए जाने पर र‌जिस्ट्रेशन सस्पेंड
मधु ट्रेडर्स के द्वारा जांच के लिए पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी के कहने पर दस्तावेज और चाही गई सूचना न प्रस्तुत किए जाने के कारण फर्म के खाद्य रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया गया है और प्रतिष्ठान को बंद कर दिया गया है, जो दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने के बाद ही खोला जाएगा, अन्यथा की स्थिति में खाद्य रजिस्ट्रेशन को निरस्त कर दिया जाएगा।
 

अन्य खबरें