बिगड़े बोल : भोजपुर में कॉलेज संचालक ने कहा- खास समाज के छात्रों की एंट्री बैन कर दूंगा, ऑडियो वायरल

गाजियाबाद | 4 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | भोजपुर थाने पर दलित समाज के लोग



Ghaziabad News : भोजपुर स्थित ज्ञानस्थली कॉलेज के संचालक हरिओम शर्मा के द्वारा दलित समाज को अपशब्द कहे गए। हरिओम शर्मा ने दलित समाज के एक व्यक्ति से फोन पर गाली गलौज की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पूरे समाज बुरा भला कहा। पीड़ित के साथ की गई गाली गलौज का ऑडियो वायरल है। ऑडियो में हरिओम शर्मा ने कहा है कि कॉलेज के बाहर दलित समाज के छात्रों के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दूंगा। इस पर दलित समाज में रोष है। 

शिक्षा जैसे पेशे को आघात पहुंचाया
जिला पंचायत सदस्य अनिल गौतम ने मामले में भोजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि हरिओम शर्मा की सोच से शिक्षा जैसे पेशे को भी गहरा आघात लगा है। ऐसे लोगों को इस प्रतिष्ठित और जिम्मेदारी भरे पेशे से दूर होना चाहिए। दलित समाज को हेय दृष्टि से देखने का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सदस्य ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि समाज में जहर घोलने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की : एसीपी 
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया हरिओम शर्मा ने अनुसूचित समाज के एक व्यक्ति को फोन पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा किसी को भी सामाजिक सौहार्द्र नहीं बिगाड़ने दिया जाएगा। कानून अपना काम करेगा। मामले की जांच पूरी कर गिरफ्तारी की जाएगी। 

तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के हस्ताक्षर
भोजपुर थाना पुलिस को जिला पंचायत सदस्य अनिल गौतम की ओर से दी गई तहरीर पर दलित समाज के आधा दर्जन लोगों के हस्ताक्षर हैं। इनमें मनोज कुमार, रूपचंद जाटव, जगवीर सिंह जाटव, सम्राट जाटव, भोले जाटव, मोहित जाटव, प्रेमराज और चमनलाल आदि लोग शामिल हैं। जिला पंचायत सदस्य के साथ भोजपुर थाने पहुंचे इन सभी लोगों ने ‌हरिओम शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने पर आंदोलन की बात कही है। उनका कहना था कि हरिओम शर्मा की इस हरकत से दलित समाज में बड़ा रोष है।

अन्य खबरें