गाजियाबाद में धर्मांतरण : क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने पुष्पा समेत दो गिरफ्तार किए, डूंडाहेड़ा मामले में दूसरा भाई भी दबोचा, पादरी फरार

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस की हिरासत में पुष्पा और सचिन।



Ghaziabad News : क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने धर्मांतरण कराने की आरोपी पुष्पा नामक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुष्पा के खिलाफ सेन विहार निवासी रीना नाम की महिला ने धर्मांतरण करने के ‌लिए दवाब बनाए का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। थाना पुलिस ने 29 सितंबर को डूंडाह‌ेड़ा में प्रकाश में आए धर्मांतरण के मामले में की है। डूंडाहेड़ा वाले मामले में पुलिस पादरी के एक सहयोगी पंकज पुत्र हरवीर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। बुधवार को पुलिस ने पंकज के भाई सचिन को गिरफ्तार किया है। पुलिस चार दिन बाद भी राजू नाम के पादरी का सुराग नहीं लगा सकी है।

वीएचपी के प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस
गाजियाबाद में इसाई मिशनरी के द्वारा धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया था और प्रशासन को चेताया था कि इन मामलों में सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे। वीएचपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि आए दिन धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। कभी बीमारी के इलाज के नाम पर और कभी प्रलोभन देकर भोले भाले हिंदू समाज के लोगों को बरगलाया जा रहा है।

पुष्पा के खिलाफ महिला ने दर्ज कराया था मुकदमा
एसीपी लिप‌ि नगायच ने बताया कि मंगलवार को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस को एक तहरीर प्राप्त हुई थी जिसमें सेन विहार निवासी पुष्पा नाम की महिला पर एक महिला ने धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाने और प्रलोभन देने का आरोप लगाया था। वादिया ने कहा था पुष्पा ने उसे अपने घर में बुलाकर बाइबिल का पाठ सुनने को मजबूर किया। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने पुष्पा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की और शिकायत सही पाए जाने पर पुष्पा पत्नी सोनू निवासी गली नंबर 12, सेन विहार को गिरफ्तार कर लिया।

पुष्पा ने कबूला उस पर लगा आरोप
पुष्पा ने पुलिस के समक्ष उस पर लगा आरोप कबूल किया है। पुष्पा ने पूछताछ के दौरान  बताया कि मैं ईसाई धर्म की शिक्षाओं से प्रभावित हूँ तथा मैं इस धर्म को मानती हूँ, जिसके चलते मैं अन्य लोगों को भी इस धर्म में जोड़ना चाहती हूं तथा अपने मौहल्ले की अन्य महिलाओं को इस धर्म से जोड़ने के लिए, ईसाई धर्म को अपनाने के लिए बाईबिल का पाठ करने के बहाने बुलाती हूं तथा उन महिलाओं को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करती हूं।

हाल में चार मामलों का हो चुका है खुलासा
गाजियाबाद जनपद में 10 दिन से भी कम समय में धर्म परिवर्तन कराने के चार मामले प्रकाश में आ चुके हैं। ये सभी मामले इसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने हैं और सभी में प्रलोभन दिए जाने की बात सामने आई है। पहला मामला नंदग्राम थानाक्षेत्र के सेवानगर का था, उसके बाद दूसरे मामले का खुलासा मोदीनगर में हुआ। 29 सितंबर और एक अक्टूबर को क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाने के दो मामले सामने आ चुके हैं।

अब तक 12 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी राजू पादरी फरार
अब तक प्रकाश में आए सभी चारों मामलों में पुलिस ने गिरफ्तारी की हैं। सेवानगर से पादरी गेराल्ड मेथ्यूज मसीह समेत पांच लोग गिरफ्तार हुए थे। मोदीनगर थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करने हुए चार गिरफ्तारियां की थीं। मोदीनगर में महिला ने अपने जेठ के बेटे और सास- ससुर पर ही धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया था। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में 29 सितंबर को प्रकाश में आए मामले में दो भाईयों समेत सभी चारों मामलों में अब तक पुष्पा समेत 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि मुख्य आरोपी पादरी राजू अभी फरार है।

हिंदू रक्षा दल के लोग पहुंच गए थे मौके पर
सेन विहार के मामले थाने पहुंची महिलाओं ने आरोप लगाया था कि पुष्पा नाम की  महिला उनसे प्रार्थना करवाती है और अपने धर्म की किताब पढ़वाती है। साथ ही बीमारी से ठीक होने का झांसा देती है और अन्य लालच भी दिए जाते हैं। हिंदू रक्षा दल से जुड़े लोगों को जब पता चला तो वह लोग मौके पर पहुंचे। एक कमरे में प्रार्थना करवाई जा रही थी।

गरीबों को बनाया जाता है निशाना
हिंदू रक्षा दल से जुड़ी प्राची सक्सेना, जशोदा ठाकुर और राजकुमार मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद महिलाओं से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह बेहद गरीब परिवार से आती हैं और उनकी बीमारी ठीक करने के नाम पर साथ ही पैसे या अन्य प्रलोभन देकर उनसे धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा था।

अन्य खबरें