खतरनाक और दर्दनाक : गाजियाबाद में नाबालिग चालक ने ली मासूम की जान, कार मालिक गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की कार

गाजियाबाद | 1 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | Symbolic image



Ghaziabad News : गाजियाबाद में नाबालिग किशोर ने कार चलाते हुए एक आठ साल के मासूम की जान ले ली। इसके अलावा कई अन्य चोटिल में हुए। हादसा दिवाली के मौके पर उस समय हुआ जब सड़क किनारे खड़े होकर गोलगप्पे खा रहे लोगों पर एक कार फर्राटे भरती हुई चढ़ गई। माना जा रहा था कि हादसा चालक के नशे में धुत होने से हुआ होगा, लेकिन जांच में पता चला कि नाबालिग के हाथ में कार का स्टेयरिंग था, हड़बड़ाहट में उसका पैर ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर पर पड़ गया और कार फर्राटे भरते हुए लोगों को रौंदती चली गई। पुलिस ने जांच के बाद नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर कार स्वामी, उसके मामा का गिरफ्तार कर लिया।

जनकपुरी में हुआ था हादसा
साहिबाबाद इलाके की जनकपुरी कालोनी में खजूरी पार्क के पास यह हादसा उस समय हुआ था जब अपने परिवार के साथ आठ साल का मासूम भी गोल गप्पे खा रहा था। मामले में पुलिस ने 17 साल के नाबालिग को पकड़ा और कार देने के आरोप में उसके मामा को गिरफ्तार किया है। इस घटना में एक महिला समेत चार लोग घायल हुए थे। गोल गप्पे बेचने वाले अखिलेश को भी चोट आई थी।

शालीमार गार्डन का है पीड़ित परिवार
शालीमार गार्डन नितिन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि वह किसी काम से बाहर अपने परिवार पत्नी, बेटे और बेटी को साथ लेकर जा रहे थे, तभी खजूरी पार्क के पास खड़े होकर गोल गप्पे खाने लगे। इसी बीच पीछे से एक बेकाबू तेज रफ्तार कार आई और ‌कई लोगों को रौंद दिया। इस घटना में उनका आठ साल का बेटा युवराज गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवराज की दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मासूम के पिता नितिन ने पुलिस को दी तहरीर में एक लड़के के द्वारा नशे की हालत में कार चलाए जाने का आरोप लगाया था। कार के कई लड़के- लड़कियां सवार थे।

नाबालिग को कार देने पर मामा गिरफ्तार
मामले में एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि जांच में17 वर्षीय नाबालिग के कार चलाने की बात सामने आई है। पुलिस ने कार को जब्त करने के साथ ही 17 वर्षीय चालक को भी पकड़ लिया है। कार उसके मामा की थी। नाबालिग को कार देने के आरोप में चालक के मामा शालीमार गार्डन निवासी किशन थापा को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में गोल गप्पे बेचने वाले अखिलेश को भी चोट आई थी।

हड़बड़ाहट में दबा दिया था एक्सीलेटर
पुलिस पूछताछ में चालक ने बताया कि कार चलाने के दौरान कुछ लोग सामने थे। चालक ने कार की स्पीड कम करने के लिए ब्रेक लगाने का प्रयास किया था लेकिन हड़बड़ाहट में पैर एक्सीलेटर पर जा पड़ा और कार फर्राटे भरते हुए लोगों को रौंदती चली गई।

अन्य खबरें