गाजियाबाद में लुटा गौमतबुद्धनगर का रसिया : होटल में युवक के साथ पहुंची महिला कार और कीमती सामान लेकर हुई फुर्र

गाजियाबाद | 3 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | Nagar Kotwali Ghaziabad



Ghaziabad News : अनजान महिला के साथ होटल में जाकर मौज मस्ती एक युवक को भारी पड़ गई। दरअसल दो महिलाओं ने पहले युवक के साथ चिकनी चुपड़ी बात करके उसकी कार में सैर सपाटा किया और उसी के खर्चे पर शॉपिंग भी की। महिलाएं गढ़-गंगा घूमकर आईं। यहां तक तो बात ठीक थी लेकिन गढ़ से लौटते हुए उनमें से एक कार से उतर गई और दूसरी को युवक के साथ ही रहने को बोल गई। शौकीन मिजाज युवक को ऑफर अच्छा लगा। दोनों ने चोधरी मोड़ के पास एक होटल में कमरा बुक किया और साथ बैठकर शराब पी। उसके बाद महिला शरारतों पर उतरने लगी, इस बीच उसने युवक को कहा आप नहाकर आओ फिर ...। युवक वॉशरूम में नहाने चला गया और महिला उसकी गाडी और सारा सामान लेकर फुर्र हो गई।

दो महिलाओं के साथ किया सैर सपाटा, शॉपिंग भी कराई
पीडित युवक गौतमबुद्ध नगर जनपद का रहने वाला है। युवक ने नगर ‌कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस से गाडी, लूटा गया सामान, एटीएम, बैंक पास बुक और अन्य कीमती सामान बरामद कराने की मांग की है। युवक ने पुलिस को दी तहरीर में क‌हा है कि एक महिला, जो करीब एक माह से उसके संपर्क में थी, दनकौर स्टेशन पर मिलने के लिए बुलाया। मैं गाडी लेकर दनकौर स्टेशन पहुंच गया। वहां से महिला मुझे लेकर दिल्ली में नंदनगरी पहुंची, जहां बस स्टैंड से एक अन्य महिला को साथ लिया और सैर सपाटे के लिए गढ़- गंगा निकल गए। वहां दिन पर सैर सपाटा किया, शॉपिंग की और रात में होटल में रुक गए। यह बात 22 अगस्त की है। अगले दिन तीनों कार से वापस लौटे। दनकौर से आई महिला लालकुंआ पर कार से उतर गई और अपने सहेगी को मेरे साथ जाने के ल‌िए बोल दिया।

होटल में छोड़ कार और कीमती सामान लेकर हुई फुर्र
अब मेरे साथ रह गई एक महिला ने खुद ही चौधरी मोड़ के पास एक होटल बुक किया और दोनों वहां पहुंच गए। कमरे में पहले हम दोनों ने शराब पी और फिर उसने मुझे नहाने के लिए वॉशरूम में भेज दिया। पीछे से वह मेरे सामान और गाडी लेकर फुर्र हो गई। वॉशरूम से निकलने के बाद भी काफी देर तक मैने उसका कमरे में इंतजार किया लेकिन नहीं लौटी। कमरे से मोबाइल भी गायब था, उसके बाद देखा तो मेरी कार भी गायब थी, उसमें रखा तमाम सामान भी ले गई।  पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच कराई जा रही है।

अन्य खबरें