गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : सपा ने सिंहराज जाटव को बनाया प्रत्याशी, समर्थन करेगी कांग्रेस

गाजियाबाद | 1 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | समाजवादी पार्टी कार्यालय से जारी उम्मीदवारी



Ghaziabad News : इंडिया गठबंधन से सिंहराज यादव को सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। माना जा रहा था समाजवादी पार्टी ब्राहमण समाज के प्रत्याशी पर दांव लगा सकती है। इसके लिए पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा और सुरेंद्र कुमार मुन्नी के नाम पर चर्चा भी हुई थी, लेकिन भाजपा से ब्राहमण समाज के संजीव शर्मा को चुनाव मैदान में उतारे जाने के बाद सपा जाटव समाज के प्रत्याशी पर भरोसा जताया है। बता दें कि अब तक किसी भी दल ने गाजियाबाद विधानसभा उप-चुनाव के लिए दलित समाज से प्रत्याशी घोषित नहीं किया था।

अखिलेश यादव ने कहा था
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार देर रात ट्वीट कर ऐलान किया था कि सपा यूपी में उपचुनाव वाली सभी नौ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ कार्यकर्ता तक के सहयोग से इस चुनाव में सपा की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।
updating >>>>

अन्य खबरें