गाजियाबाद में उबाल जारी : यूपी गेट पर यति नरसिंहानंद के विरोध में प्रदर्शन, 12 नामजद और 80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा, एक महिला पर भी एफआईआर

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | यूपी गेट पर यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग।



Ghaziabad News : यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद गाजियाबाद में उबाल जारी है। मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने वर्ल्ड पीस हार्मनी के नेतृत्व में यूपी गेट पर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारी बीएनएस की धारा- 163 लागू होने की जानकारी देने पर भी नहीं माने। कौशांबी थाना पुलिस ने चौकी प्रभारी यूपी गेट एसआई आर्यवीर की तहरीर पर 12 नामजद और 80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

वर्ल्ड पीस हार्मनी और इंडिया सैफी फ्रंट का था प्रदर्शन
डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा दिए गए विवादित बयान के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग इकठ्ठे होकर यूपी गेट पहुंचे और सर्विस लेन पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन वर्ल्ड पीस हार्मनी संस्था और इंडिया सैफी  फ्रंट के चेयरमैन हाजी शकील सैफी के नेतृत्व में हुआ। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यति नरसिंहानंद के आपत्तिजनक बयान ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है, यति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

पुलिस के समझाने पर भी नहीं माने प्रदर्शनकारी
ए‌सआई आर्यवीर ने कौशांबी थाने को दी लिखित तहरीर में बताया कि वह एसआई प्रवेंद्र प्रताप और हैड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी लाल और मधुपाल सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को बिना अनुमति प्रदर्शन न करने के लिए समझाया, लेकिन वे नहीं माने। यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा मुस्लिम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर उनकी शान में गुस्ताखी करते हुए हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचायी है।

इन 12 लोगों को किया गया है नामजद
पुलिस ने हाजी शकील सैफी, जाकिर अली सैफी, दिलशाद अहमद सैफी, शाकिल अंसारी, फजल सैफी, शाइस्ता परवीन, हाजी दानिश सैफी, इकबाल सैफी, इकबाल सैफी लोनी, शमीम सैफी, सरफराज सैफी और इसरार अहमद सैफी के साथ 80 अज्ञात पर लोगों मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने इकठ्ठे होकर नारेबाजी करते हुए सरकारी आदेश का उल्लंघन किया है। बीएनएस की धारा-163 के लागू होते हुए बिना इजाजत भीड़ इकठ्ठी करना और प्रदर्शन करना दंडनीय अपराध है। पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने जाम लगाकर आने जाने वालों को भी परेशान किया।

अन्य खबरें