गाजियाबाद पुलिस ने दबोचे दो शातिर : कब्जे से मिले 55 एटीएम कार्ड, पूछताछ पर पुलिस को जो बताया, उसे सुनकर आप भी रह जाएंगे सन्न

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | नंदग्राम से गिरफ्तार किए साहिल और सलमान



Ghaziabad News : एटीएम से नकदी निकालने जाएं तो पहले आसपास देख लें। कोई संदिग्ध नजर आए तो उस पर नजर रखें। खासकर अपने एटीएम पिन को सुरक्षित रखने के ल‌िए किसी के सामने मशीन पर एंटर न करें। ऐसा करने पर आपके साथ ठगी हो सकती है। नंदग्राम थाना पुलिस ने ऐसे दो शातिरों को गिरफ्तार किया है जो एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने के दौरान लोगों ने द्वारा एंटर क‌िए गए पिन देख लेते थे और बाद में बड़ी सफाई से कार्ड बदलकर ठगी कर लेते थे।

नंदग्राम से गिरफ्तार किए साहिल और सलमान
नदंग्राम थाने की पुलिस ने परशुराम चौक पर स्थित एचडीएफसी के एटीएम के पास दो युवकों को मंडराते देखा। शक होने पुलिस ने शातिरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनके क‌ब्जे से विभिन्न बैंकों के 55 एटीएम कार्ड मिले। इतने सारे एटीएम कार्ड देखकर पुलिस टीम समझ चुकी थी कि दोनों युवक मामूली नहीं बल्कि बड़े शातिर हैं। अभियुक्तों ने पुलिस को अपने नाम साहिल और सलमान बताए।

एटीएम मशीन में फेविक्विक डाल देते थे
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि साहिल लोनी के अशोक विहार और सलमान गिरी मार्केट का रहने वाला है। थाने ले जाकर पूछताछ करने पर दोनों पुलिस को जो कहानी बताई वह अच्छे- अच्छों को सन्न करने के देने के लिए काफी है। एसीपी के मुताबिक दोनों ने बताया कि वह सुर‌क्षित स्थान देखकर किसी भी एटीएम मशीन पर जाते और उसमें में थोड़ी सी फेविक्विक डाल देते थे। इसके बाद वे एटीएम के आसपास ही किसी ग्राहक के आने का इंतजार करते थे।

मदद के नाम पर बदल देते थे कार्ड
जैसे ही कोई ग्राहक उस एटीएम मशीन में कार्ड डालकर पैसे निकालने के लिए पिन डालते देख लेते थे। उसके जब फेविक्विक लगे होने के कारण कार्ड मशीन में फंस जाता था, तब परेशान ग्राहक की मदद करने के नाम पर वह बड़ी सफाई से उसका कार्ड मशीन से निकालते और अपनी जेब में रखे दूसरे कार्ड से बदलकर उसे दे देते। ग्राहक के जाने के बाद वे कार्ड की मदद से नकदी निकालकर वहां से फुर्र हो जाते थे। एटीएम में लगे सीसीटीवी बचने के लिए वह हेलमेट पहने रहते थे।

रौब गालिब करने के चलते थे बुलेट पर
साहिल और सलमान ने पुलिस को बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर चलने से लोगों पर रौब गालिब करने में मदद मिलती है। लोग उनकी बात को तवज्जो देते हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह अपने पहनावे का भी खास ध्यान रखते थे। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 20 हजार रुपये की नगदी और बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

नंदग्राम थाने में ही दर्ज हैं पांच मामले
एसीपी ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ नंदग्राम थाने में ही अभियुक्तों के खिलाफ कार्ड बदलकर नकदी निकालने के पांच मामले दर्ज हैं। अभियुक्तों से बरामद सभी 55 एटीएम कार्ड वैलिड डेट के हैं। कार्ड्स की डिटेल के संबंधित बैंकों से संपर्क किया जा रहा है। दोनों ने मिलकर नंदग्राम में आश्रम रोड स्थित AXIS BANK ATM, नन्दग्राम मेन रोड पर स्थित INDIAN BANK ATM, HDFC ATM, PNB ATM, राजनगर एक्सटेंशन में AXIS BANK ATM और मोहननगर चौराहा स्थित एटीएम पर भी कई बार इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है।

अभियुक्तों से बरामद कार्डों की डिटेल
एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से कुल 55 एटीएम कार्ड्स में HDFC BANK के नौ, ICICI BANK के चार, PNB के सात, SBI के आठ, AXIS BANK के पांच, KOTAK BANK के तीन, BOB BANK के दो, IDFC BANK के तीन, IDBI BANK का एक, INDIAN BANK का एक, INDIAN OVERSEAS BANK का एक, YES BANK का एक, UKO BANK का एक, PUNJAB & SIND BANK के तीन, FINO PAYMENT BANK का एक, CANERA BANK के तीन, UJJIVAN SMALL FNC. BANK का एक, FEDERAL BANK का एक और UNION BANK  का एक कार्ड बरामद हुआ है।

अन्य खबरें