गाजियाबाद पुलिस शर्मसार : कार के पास अर्द्धनग्न हालत में पड़ी मिली बेसुध महिला, नशे में नजर आया आया वर्दीधारी, दुर्घटना के बाद हाईवे पर हंगामा

गाजियाबाद | 3 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | सड़क किनारे खड़ी कार को घेरे हुए भीड़।



Ghaziabad News : विजयनगर थानाक्षेत्र में हाईवे पर उस समय बड़ा हंगामा हो गया जब पुलिस की वर्दी में ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स कार चलाने लायक नहीं रहा, और कार डिवाइडर से जा टकराई। हैरतअंगेज तो यह है कि नशे में यह कथित पुलिस कर्मी कार में अकेला नहीं था। कार की पिछली सीट पर एक महिला भी कम कपड़ों में नजर आ रही थी और वह भी नशे में बेसुध था। बताया जा रहा है कि वीडियो में कैद होने से पहले महिला बेसुध हालत में कार के बाहर पड़ी हुई थी।

डिवाइडर से टकराई कार
वीडियो में  में जो आप देख रहे हैं यह उस वक्त का नजारा है जब भीड़ को देखकर वर्दीधारी कार भगाने का प्रयास कर रहा है और आखिर वह मौके से कार लेकर निकल भी गया। इस दौरान कार डिवाइडर से टकरा जाने की भी सूचना है। बेसुध और अर्द्धनग्न हालत में महिला को देख मौके पर भारी भीड़ लग गई। लोगों को कार सवार पुलिसकर्मी के साथ खूब ह‌ूटिंग की और भीड़ में से ही किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो को ट्वीटर पर खूब देखा जा रहा है।

गाजियाबाद में तैनात है कांस्टेबल
वीडियो के कार की ड्राइविंग सीट पर पुलिस की वर्दी में यह शख्स गाजियाबाद नगर जोन में तैनात एक कांस्टेबल बताया जा रहा है। हालांकि डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने इस बात की पुष्टि नह‌ीं की है। उन्होंने कहा है सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की सूचना पर विजयनगर थाना पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस की वर्दी में कौन था, यह पता लगाने के लिए कार की नंबर के आधार जांच कराई जा रही है।

डीसीपी सिटी राजेश कुमार क्या बोले
अभी सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है, वीडियो में एक गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी है। उस गाड़ी में बैठा हुआ एक वर्दी धारी बेसुध अवस्था में नशे की हालत में लग रहा है। गाड़ी के पास ही एक महिला भी है। वह भी बेसुध व नशे की हालत में है दिख रही है, यह वीडियो किसी आम व्यक्ति द्वारा बनाया गया है।  वीडियो में प्रदर्शित गाड़ी नंबर के आधार पर उक्त गाड़ी की तलाश व अन्य आवश्यक कार्यवाही थाना विजयनगर पुलिस द्वारा सुनिश्चित की जा रही है।

अन्य खबरें