गाजियाबाद पुलिस का बड़ा खुलासा : गर्ल्स पीजी की आड़ में देह व्यापार का खेल, निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गंदे काम में धकेलती थी महिला

गाजियाबाद | 3 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | ACP Rajneesh Upadhyay



Ghaziabad News : साहिबाबाद थानाक्षेत्र के अंतर्गत राजेंद्र नगर में पुलिस ने बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया। यह‌ां एक महिला पीजी की आड़ में सैक्स रैकेट चला रही थी। मौके से हिरासत में ली गईं युवतियों ने पुलिस को बताया गया है कि उन्हें पीजी में काम देने के नाम पर बुलाया गया था। बाद में पीजी संचालिका ने हमारा अश्लील वीडियो बना लिया और उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर हमसे जबरन यह काम कराया जा रहा था। गरीब परिवार से आने वाली इन महिलाओं ने रोते हुए आपबीती बताई।

पुलिस ने पुख्ता जानकारी पर मारा छापा
राजेंद्र नगर में सैक्स रैकेट संचालित होने की जानकारी पुलिस को काफी समय से मिल रही थी। पुलिस ने पुख्ता जानकारी के बाद छापा मारकर पीजी की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने मौके से एक महिला और चार युवतियों व चार पुरुषों को हिरासत में लिया है। महिलाओं में संचालिका भी शामिल है। पीजी में तलाशी के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। छापेमारी के दौरान आसपास के लोग भी बाहर आ गए थे, लोगों का कहना था कि यहां काफी दिन से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं।

युवतियों को मेडिकल परीक्षण के ‌लिए भेजा
सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद, रजनीश कुमार ने महिलाओं के हवाले से बताया कि उनकी अश्लील वीडियो को लीक कर देने की धमकी देकर संचालिका उनसे जबरदस्ती देह व्यापार करा रही थी। पुलिस ने बताया कि हिरासत में ली गईं युवतियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पकड़े गए चार पुरुषों और हॉस्टल संचालिका के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन
‌‌रिहायशी इलाके में इस तरह की गतिविधियों के संचालन से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।आस-पास के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की, ताकि आगे से इलाके में इस तरह का घटिया काम करने की कोई न सोचे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कानूनी कार्रवाई में कोई हीला हवाली नहीं की जाएगी। एसीपी ने लोगों से कहा है कि आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। साथ ही महिलाओं से पूछताछ भी होगी।

अन्य खबरें