जरूरी खबर : गाजियाबाद में 20 नवंबर को छुट्टी, इस जरूरी काम के लिए कोर्ट में भी रहेगा अवकाश

Tricity Today | जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह और जिला एवं सत्र न्यायधीश अनिल कुमार।



Ghaziabad News :  गा‌जियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को जनपद में अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि गाजियाबाद में निर्वाचन के प्रयोजन के लिए मतदान के दिन 20 नवंबर (बुधवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिले के कोषागार व उप कोषागार भी मतदान दिवस पर बंद रहेंगे।

मताधिकारी का प्रयोग अवश्य करें
जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। हर जिम्मेदार नागरिक की यह नैतिक जिम्मेदारी है। लोकतंत्र मजबूत करने के लिए मताधिकार का प्रयोग करना आवश्यक है। कोई मतदाता मतदान से वंचित न हो, इसी उद्देश्य से मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

न्यायालय में भी 20 को अवकाश
जनपद गाजियाबाद की सदर विधान सभा सीट पर उप निर्वाचन के मद्देनजर जनपद न्यायाधीश, गाजियाबाद द्वारा आदेश पत्र जारी किया कर मतदान दिवस पर अवकाश की जानकारी दी गई है। जिला न्यायाधीश की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के पत्र के अनुपालन में, जनपद न्यायालय, गाजियाबाद में 20 नवंबर, 2024 को मतदान के चलते सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाती है। जिन वादों में सुनवाई हेतु 20 नवंबर को नियत है उन वादों की सुनवाई 21 नवंबर को की जायेगी।

अन्य खबरें