गाजियाबाद पुलिस की पहल : बैंक कर्मियों के मिलकर साइबर क्रिमिनल्स से निपटने की तैयारी, इन पाइंट्स पर मांगा गया सहयोग

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | पुलिस लाइन में बैंक मैनेजर्स के साथ बैठक लेते एडीसीपी दिनेश कुमार पी.



Ghaziabad News : अब गाजियाबाद पुलिस बैंक‌ कर्मियों के साथ मिलकर साइबर क्रि‌मिनल्स से ‌निपटेगी। साइबर क्राइम पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एडीसीपी दिनेश कुमार पी. (क्राइम) की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में विवेचना में मदद करने और जरूरी सूचना पर तत्काल एक्शन लेने के लिए पुलिस औ बैंकों के बीच बेहतर समन्यवय पर जोर दिया गया। बैठक में गाजियाबाद में जनपद प्रमुख बैंकों के रीजनल मैनेजर शामिल हुए।

साइबर क्राइम के नोडल भी रहे मौजूद
बैंकों के साथ हुई बैठक में थाना साइबर क्राइम सभी निरीक्षक/विवेचक तथा उपनिरीक्षकों के साथ साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) सच्चिदानंद भी मौजूद रहे। गोष्ठी में साइबर क्राइम तथा साइबर क्राइम की रोकथाम में बैंक की भूमिका पर चर्चा की गयी। एडीसीपी दिनेश कुमार पी. ने द्वारा बैंकों कें क्षेत्रीय प्रबंधकों से साइबर अपराधों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु बैंक से इन पाइंट्स सहयोग की अपेक्षा की गयी है ः

• गाजियाबाद के सभी बैंक की शाखायें पुलिस/विवेचक के धारा 94 BNSS के नोटिस पर साइबर अपराध में प्रयुक्त बैंक खातों की डिटेल तत्काल उपलब्ध करायें।
• करेन्ट बैंक अकाउन्ट खोलते समय वेरीफिकेशन पूरी सतर्कता के साथ करायें ताकि साइबर अपराधी MULE Accounts ना खुलवा सकें।
• करेन्ट अकाउन्ट खोलते समय खाताधारक द्वारा दिये गये वार्षिक टर्नओवर से अधिक का ट्रांजेक्शन होने पर Suspicious Transaction Report तत्काल जनरेट करते हुए सम्बन्धित ट्रांजेक्शन को सत्यापित करा लिया जाये।
• MULE Bank Accounts के सत्यापन में अपेक्षित सहयोग करें।
• साइबर अपराधों के मुकदमे के वादी के पक्ष में जारी माननीय न्यायालय के रिफण्ड आर्डर का क्रियान्वयन अनावश्यक रूप से लम्बित ना रखा जाये।
• क्षेत्रीय प्रबंधकों द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस को अपेक्षित सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

अन्य खबरें