यति नर‌सिंहानंद पर बोलीं इकरा हसन : नफरत उगलने वाला महंत, गाजियाबाद में नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले पर...

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | कैराना सांसद इकरा हसन और यति नरसिंहानंद



Ghaziabad News : यति नरसिंहानंद मामले में कैराना सांसद इकरा हसन का भी एक वीडियो सोशल मी‌डिया पर आया है। उन्होंने डासना मंदिर के महंत और जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के खिलाफ एनएसए, यूएपीए और हेट स्पीच के लिए निर्धारित कार्रवाई की मांग की है। वीडियो में सपा सांसद ने कहा है कि यति नरसिंहानंद जैसे ढोंगी और पाखंडी ने एक बार फिर नफरत का जहर उगला है और ह‌मारे सबके प्यारे नबी की शान में गुस्ताखी की है। यह किसी भी अमन पसंद व्यक्ति के लिए नाका‌बिल- ए- बर्दाश्त है। हम सबके प्यारे नबी पूरी दुनिया के लिए रहमत और शांति का पैगाम लेकर आए थे।
हिंदू- मुसलमान कोई बर्दाश्त नहीं करेगा
सांसद इकरा हसन ने कहा कि नबी की शान में गुस्ताखी हिंदू या मुसलमान कोई भी अमन पसंद व्यक्ति बर्दाश्त नहीं करेगा। यति नरसिंहानंद हर बार अपनी गंदी जुबान नफरत के बीच बोकर कानून से इसलिए बच जाता है क्योंकि राज्य सरकारें इमानदारी से काम नहीं करतीं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के जिम्मेदारों से कहा है कि ढुलमुल रवैया अब नहीं चलेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करनी होगी।

हर अमन पसंद हिन्दुस्तानी ईमानदारी से कार्रवाई चाहता है
कैराना सांसद ने सरकार से  मांग की है कि नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले यति नरसिंहानंद के खिलाफ हेट स्पीच, यूएपीए और एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई की जाए ताकि यह दूसरे लोगों के लिए नजीर बन सके और कोई भी व्यक्ति नफरत के बीज बोने से पहले हजार बार सोचे। उन्होंने जोर देकर कहा कि नरसिंहानंद जैसे झूठे और पाखंडियों के खिलाफ दिखावटी कार्रवाई न की जाए। हर अमन पसंद हिन्दुस्तानी ऐसे लोगों के खिलाफ ईमानदारी से कार्रवाई चाहता है।

संसद और सुप्रीम कोर्ट में हर संभव लड़ाई लड़ेंगे
इकरा हसन ने कहा ‌है कि यदि सरकार उचित कार्रवाई नहीं करती तो हम संसद और सुप्रीम कोर्ट में जो भी संभव होगा अपने की लड़ाई लड़ेंगे और स‌ंविधान से मिला सिर उठाकर जीने का हक लेकर रहेंगे। हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने पर पूरे देश में यति नरसिंहानंद के खिलाफ गुस्सा है।

अन्य खबरें