गाजियाबाद में नीचता की हदें पार : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन को मजबूर किया, आरोपी के पिता समेत चार अन्य ने भी किया गलत काम

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | वेव सिटी थाना पुलिस की ‌हिरासत में शादाब।



Ghaziabad News : थाना वेव सिटी में नीचता की हदें पार करने वाला मामला सामने आया है। युवक ने पहले अपना धर्म छिपाकर युवती को प्यार के झूठे जाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर उसके साथ करीब छह माह तक दुष्कर्म करता रहा। धर्म परिवर्तन का दवाब बनाया। मुस्लिम नाम रखा और परिवार से संबंध तोड़ने के लिए मजबूर किया। नीचता की इंतहां यही नहीं हुई, आरोपी के पिता समेत चार अन्य ने भी युवती के साथ गलत काम किया। युवती किसी तरह दरिंदों की कैद से निकलकर पुलिस तक पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता की एफआईआर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बुर्का पहनने के लिए बनाया गया दवाब, ओम जलाया
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया ‌है कि शादाब और उसके परिवार ने छह माह तक मुझे बुर्का पहनने और मुस्लिम रीति रिवाज अपनाने के लिए मजबूर किया। इसके लिए मेरे ऊपर अत्याचार किए गए। मानसिक के अलावा शारीरिक प्रताड़ना दी गई। मेरे हाथ पर बना ओम का निशान मिटाने के ‌लिए हाथ जला दिया गया। मुझे मेरे परिवार से नहीं मिलने दिया गया। इतने अत्याचार करने और जबरन अपना धर्म थोपने के बावजूद शादाब ने निकाह नहीं किया, बल्कि‌ अपने पिता समेत चार अन्य से भी मेरे साथ गलत काम कराया।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि डासना के रहने वाले शादाब के खिलाफ एक युवती ने धर्म छिपाकर शादी के नाम पर दुष्कर्म करने, हाथ पर बना ओम का निशान मिटाने, परिवार से संबंध तुड़वाने, जबरन मुस्लिम नाम रखकर धर्म परिवर्तन कराने और फिर आरोपी के पिता मुनिया, आमिर, शाहरूख और वसीम के द्वारा गलत काम किए जाने का आरोप लगाया है। एसीपी ने बताया कि मुख्य आरोपी शादाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कैद रखकर मुस्लिम रीति रिवाज अपनाने को मजबूर किया
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि शादाब ने पहले तो धर्म छिपाकर उसे झूठे प्यार के जाल में फंसाया। उसके बाद  शादी का झांसा देकर हबस का शिकार बनाया और फिर छह माह तक जबरन अपने घर में रखने के दौरान उस पर मुस्लिम रीति-रिवाज अपनाने के लिए उत्पीड़न किया।। पीड़िता का आरोप है कि शादाब ने उसका नाम बदलकर मुस्लिम नाम रखा और उसे अपना परिवार छोड़ने के लिए मजबूर किया।

पीड़िता की शिकायत के बाद मामला दर्ज
एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य अभियुक्त 23 वर्षीय शादाब पुत्र मुनिया उर्फ अमीरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। शादाब डासना कस्बे में काजी वाली मस्जिद के पास, मौहल्ला कुरेशियान का रहने वाला है। शादाब से पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी प्रयास कर रही है। एसीपी ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।

झकझोर देने वाला वीडियो वायरल
इस घटना के बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती एक वीडियो के जरिए बयान की है। पीड़िता का वीडियो वायरल है। उसकी बातें झकझोर देने वाली हैं। वीड़ियो में पीड़िता ने बताया, “मेरा नाम हिना है और मैं उस्मान गढ़ी की रहने वाली हूं, मुझे शादाब और उसके परिवार ने हिंदू से मुस्लिम बना दिया। उन्होंने मेरा ‘ओम’ जलाया और मेरी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया। शादाब ने निकाह का झांसा देकर मुझे छह माह तक अपने घर में रखा, मैं अब न्याय चाहती हूं। मुझे इंसाफ चाहिए, अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मरने के अलावा मेरे लिए और कोई रास्ता नहीं बचेगा।  शादाब के अलावा उसके पिता मुनिया, आमिर, शाहरुख, और वसीम ने भी मेरे साथ गलत किया है। मुझे न्याय चाहिए, और मैं चाहती हूं कि इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।“

अन्य खबरें