गाजियाबाद से लापता छात्राएं मिलीं : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से बिना बताएं निकल गई थीं तीन छात्राएं, देर रात अपने घर पहुंचीं

गाजियाबाद | 3 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | DCP CITY Rajesh Kumar



Ghaziabad News : गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से लापता हुईं तीनों छात्राएं मंगलवार रात खुद अपने- अपने घर पहुंच गईं तो पुलिस ने राहत की सांस ली। बता दें कि सोमवार रात में डोर मेट्री में सोईं तीन छात्रों के मंगलवार सुबह न मिलने से सनसनी फैल गई थी। मामले में वार्डन की ओर से सिहानीगेट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। उसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो मंगलवार सुबह करीब पांच बजे तीनों छात्रओं को दीवार फांदकर बाहर जाते देखा गया। छात्राओं के गायब होने की जानकारी उस समय हुई जब वे योग करने नहीं पहुंचीं।

मंगलवार देर रात अपने घर पहुंची थीं
वार्डन सविता त्यागी के अनुसार- 9 सितंबर की रात 85 छात्राएं अपने डोरमैट्री में सोई थीं। डोरमेट्री में अध्यापिकाएं भी सो रही थीं। 10 सितंबर की सुबह तीन छात्राएं लापता मिलीं। इनमें दो सातवीं और एक आठवीं की छात्रा है। एक गाजियाबाद के ही विजयनगर और दूसरी लोनी की रहने वाली है, तीसरी हालांकि हरियाणा की रहने वाली लेकिन उसके भी रिश्तेदार गाजियाबाद में ही रहते हैं। तीनों छात्राएं मंगलवार रात अपने- अपने घर पहुंचीं तो परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचित कर दिया।

छात्राओं से पूछताछ कर रही पुलिस
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि छात्राएं हॉ‌स्टल से इस तरह बिना बताए क्यों चली गईं ? दिन भर त‌ीनों कहां रही ? इस सारे सवालों के जवाब जानने के लिए पुलिस तीनों छात्राओं से पूछताछ कर रही है। डीसीपी ने बत‌ाया ‌कि पुलिस परिजनों के संपर्क में थी, इसलिए उनके घर पहुंचते ही परिजनों ने पुलिस को सूचित कर दिया।

अन्य खबरें