हत्या या हादसा : गाजियाबाद में रेल ट्रैक पर मिली लाश, परिजनों ने लूट के बाद हत्या की बात कही, पुलिस ने बताया एक्सीडेंट

गाजियाबाद | 1 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | Symbolic image



Ghaziabad News : नोएडा से कलेक्शन के लिए निकले कलेक्शन एजेंट की लाश गाजियाबाद में रेल ट्रैक पर पड़ी मिली है। सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक विशाल तिवारी शुक्रवार शाम को घर से निकला था, लेकिन फिर नहीं लौटा। काफी देर तक न लौटने पर परिजनों ने उसे कॉल करने का प्रयास किया लेकिन मोबाइल स्विच मिलाश्र। मोबाइल पर बात न होने से परेशान परिजन रात भर उसे खोजते रहे लेकिन कुछ अता पता नहीं मिला। शनिवार को पुलिस से रेल ट्रैक पर पड़े होने की जानकारी मिली। मामला मसूरी थानाक्षेत्र का है।

रेल ट्रैक पर शराब के गिलास भी मिले
मसूरी थानाक्षेत्र में डासना रेल फाटक के पास जहां विशाल का शव पड़ा था, वहीं कुछ दूरी पर नमकीन का खाली पैकेट और गिलास भी मिले हैं। रेल ट्रैक शव बुरी तह क्षत विक्षत हाल में मिला है। पुलिस का मानना है कि विशाल ने रेल ट्रैक पर कुछ लोगों के साथ शराब पी और उसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने का प्रयास कर रही है ताकि घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी मिल सके। इसके अलावा रेलवे से भी पुलिस ने इस संबंध में संपर्क किया है। विशाली तिवारी के परिजनों का कहना है कि बदमाशों ने विशाल की लूट करने के बाद हत्या कर दी और फिर मामले का हादसे का रंग देने के लिए शव रेल ट्रैक पर फेंक दिया।

पुलिस ने बताया एक्सीडेंटल इंजरी
एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि विशाल तिवारी को बैग भी रेलवे ट्रैक के पास से बरामद हुआ है। बैग में उसके डॉक्यूमेंट, आईडी कार्ड और कुछ रुपये भी मिले हैं। आरपीएफ से  उसके ट्रेन से टकराने की सूचना प्राप्त हुई थी। प्रथमदृष्टया यह मामला एक्सीडेन्टल इंजरी का ही प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर मामले की जांच की जा रही है। नोएडा के सेक्टर-63 निवासी विशाल तिवारी दिल्ली के प्रीत विहार में एक फाइनेंस कंपनी में सेल्स आफिसर के पद पर थे।

अन्य खबरें